Diwali से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ा, किसानों को MSP गिफ्ट

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए. दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा देते हुए सरकार ने उनका महंगाई भत्ता (DA/DR) 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है. इस फैसले का सीधा फायदा करीब 49.20 लाख कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा.

राजकोष पर पड़ेगा 10 हजार करोड़ का भार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी. अब महंगाई भत्ता और राहत मौजूदा 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले से राजकोष पर सालाना लगभग 10,083 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत तय फार्मूले के आधार पर की गई है.

देश में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी के साथ ही मोदी कैबिनेट ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने 57 नए केंद्रीय विद्यालय (KVs) खोलने की मंजूरी दे दी है. इनमें से 7 स्कूल गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित होंगे, जबकि बाकी राज्य सरकारों के सहयोग से चलेंगे. वर्तमान में देशभर में 1,288 केंद्रीय विद्यालय हैं. नए विद्यालय खुलने से लगभग 88,000 से ज्यादा छात्रों को सीधा फायदा होगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच आसान बनेगी.

रबी फसलों की MSP बढ़ाने का भी ऐलान

किसानों के लिए भी कैबिनेट से राहत की खबर आई. केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 160 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,585 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. रबी सीजन में यह बढ़ोतरी किसानों को अपनी उपज का बेहतर दाम दिलाने में मदद करेगी.

‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे, होगा भव्य समारोह

कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक फैसले में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर देशभर में बड़े स्तर पर समारोह आयोजित करने को मंजूरी दी है. सरकार का कहना है कि यह आयोजन राष्ट्रभावना और एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जाएगा.

त्योहार से पहले तोहफों की झड़ी

कुल मिलाकर, मोदी सरकार ने दीवाली से पहले कर्मचारियों, छात्रों और किसानों तीनों वर्गों को राहत देने वाले फैसले लिए हैं. जहां डीए बढ़ने से लाखों परिवारों को फायदा होगा, वहीं नए केंद्रीय विद्यालय शिक्षा का दायरा बढ़ाएंगे और MSP वृद्धि किसानों की आय में सहारा बनेगी.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra