एशिया कप 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अचानक चर्चा में आ गए. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलीं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. यहां तक कि एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें रऊफ रिटायरमेंट की बातें करते नजर आ रहे थे. हालांकि यह खबर पूरी तरह से फर्जी साबित हुई.
संन्यास की खबर पर सच्चाई
असल में हारिस रऊफ ने कहीं भी अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है. उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई और न ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोई बयान जारी किया. वायरल वीडियो एडिटेड बताए जा रहे हैं. यानी रऊफ का क्रिकेट करियर अभी जारी है.
एशिया कप में खराब प्रदर्शन
हारिस रऊफ का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट तो झटके, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 9 रन प्रति ओवर तक पहुंच गया. खासकर फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ उनका खेल बेहद खराब रहा. टीम इंडिया को 147 रन का लक्ष्य मिला था और रऊफ ने 3.4 ओवर में ही 50 रन खर्च कर दिए. आखिरी ओवर में तो उन्होंने 4 गेंदों में 10 रन लुटा दिए, जिससे पाकिस्तान की जीत की उम्मीद खत्म हो गई.
आलोचना के घेरे में तेज गेंदबाज
भारत के खिलाफ हारिस रऊफ की गेंदबाजी पाकिस्तान फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. कई फैंस ने तो उन्हें तुरंत टीम से बाहर करने की मांग कर डाली. यह दबाव रऊफ के करियर के लिए चुनौती बनता दिख रहा है.
विवादों से भी जुड़ा रहा नाम
हारिस रऊफ सिर्फ खराब गेंदबाजी ही नहीं बल्कि अपने विवादित बर्ताव की वजह से भी सुर्खियों में रहे. भारत के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने विमान गिराने जैसे इशारे किए, जिसके लिए मैच रेफरी ने उन पर जुर्माना लगाया. इस हरकत से आलोचना और भी तेज हो गई.
टीम से बाहर होना लगभग तय
भले ही रऊफ के संन्यास की खबर अफवाह निकली हो, लेकिन एशिया कप के बाद उनका करियर दबाव में है. लगातार खराब प्रदर्शन और विवादों के कारण उन पर चयनकर्ताओं की नजर टिकी हुई है. अब देखना होगा कि हारिस रऊफ वापसी कर पाते हैं या पाकिस्तान क्रिकेट टीम से उनका बाहर होना तय हो जाएगा.