October 2025 में दिवाली पर नए फिल्मी धमाके की झड़ी, ‘सन संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से ‘थामा’ तक बड़े पर्दे पर मचा धमाल

दिवाली से ठीक पहले, 2 अक्टूबर को वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सन संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘बिजुरिया’ दर्शकों के बीच धमाल मचा चुका है। रोमांस और कॉमेडी का शानदार मिश्रण फिल्म को देखने लायक बनाता है।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ में पुरानी यादें और रोमांस

21 अक्टूबर को ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज होगी। इस रोमांटिक ड्रामा में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी पुरानी यादों और मॉडर्न रोमांस के इमोशनल बीट्स से भरी है। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिल को छू लेने वाली है।

हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ में आयुष्मान का धमाल

21 अक्टूबर को ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज होगी। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी फिल्म में डर और हंसी का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करेगी। मैडॉक फिल्म्स की यह फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्मों में शामिल है।

16 अक्टूबर को ‘दुल्हनियां ले आएगी’ का परिवारिक ड्रामा

‘दुल्हनियां ले आएगी’ 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में खुशाली कुमार, महेश मांजरेकर और पीयूष मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन अकशादिया लामा ने किया है और यह परिवार के साथ देखने के लिए परफेक्ट ड्रामा है।

सामाजिक संदेश के साथ ‘द ताज स्टोरी’ 31 अक्टूबर को रिलीज़

31 अक्टूबर को ‘द ताज स्टोरी’ सिनेमाघरों में आएगी। परेश रावल अभिनीत इस फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास ने अहम रोल निभाए हैं। तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को पर्दे पर जीवंत करेगी।

त्योहार पर हंसी का तड़का: ‘वन टू चा चा चा’

‘वन टू चा चा चा’ भी 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी एंटरटेनर पूरे परिवार के लिए उपयुक्त है। आशुतोष राणा, अनंत वी जोशी, अभिमन्यु सिंह और हर्ष मायर ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

अक्टूबर का महीना बॉलीवुड प्रेमियों के लिए रोमांचक और मनोरंजक रहेगा। हॉरर, रोमांस, कॉमेडी और सामाजिक ड्रामा सब कुछ इस दिवाली थिएटर में देखने को मिलेगा।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra