PCB की शिकायत पर ICC की गिरी गाज, सूर्या पर 90 हजार का जुर्माना, सेना को समर्पण करना पड़ा महंगा

14 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने कहा था कि यह जीत भारतीय सेना और सशस्त्र बलों को समर्पित है। लेकिन यही बयान उनके लिए मुश्किल का कारण बन गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की शिकायत आईसीसी से की और अब सूर्यकुमार दोषी करार दिए गए हैं।

आईसीसी ने लगाया जुर्माना

आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उन पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। इस फैसले के बाद सूर्यकुमार की पाकिस्तानी आलोचना से जुड़ी बयानबाजी अब विवाद का हिस्सा बन चुकी है।

कितना पैसा कटेगा सूर्यकुमार की सैलरी से?

सूर्यकुमार यादव को एक टी20 मैच के लिए करीब 3 लाख रुपये फीस मिलती है। उन पर 30% जुर्माना लगाया गया है। इस तरह उनकी सैलरी से 90 हजार रुपये काटे जाएंगे। हालांकि, खिलाड़ी ने इस फैसले पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की और जुर्माना स्वीकार कर लिया।

हारिस रऊफ और फरहान भी फंसे

सिर्फ सूर्यकुमार ही नहीं, पाकिस्तान टीम के दो खिलाड़ी भी आईसीसी की कार्रवाई की जद में आए। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बीच मैदान पर 6-0 और विमान गिराने जैसे इशारे किए थे। आईसीसी ने इसे अनुचित आचरण मानते हुए उनकी भी 30% मैच फीस काट ली। वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बल्ले से गोली चलाने जैसा जश्न मनाया। आईसीसी ने इसे भी नियमों का उल्लंघन माना, हालांकि उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया।

बयान से बढ़ा विवाद, क्रिकेट से हटकर राजनीति का रंग

सूर्यकुमार का यह बयान साफ तौर पर श्रद्धांजलि देने और सेना को समर्पित था, लेकिन पाकिस्तान बोर्ड ने इसे राजनीति से जोड़कर पेश किया। इसी वजह से मामला आईसीसी तक पहुंचा और कार्रवाई हुई। क्रिकेट से जुड़ा यह विवाद अब खेल से हटकर सियासी बहस का हिस्सा बन गया है।

खिलाड़ियों को मिला सबक

यह मामला बताता है कि मैदान पर खिलाड़ियों को अपने जज़्बात जताने में भी सतर्क रहना पड़ता है। एक बयान या इशारा कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बन जाता है। सूर्यकुमार और हारिस रऊफ पर लगा जुर्माना इसका ताज़ा उदाहरण है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra