ऑरमैक्स मीडिया ने अगस्त 2025 की सबसे फैन फेवरेट एक्ट्रेसेस की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से साफ है कि फैंस का प्यार साउथ की अदाकाराओं पर लगातार बरस रहा है और उनकी चमक बॉलीवुड से ज्यादा दमदार साबित हो रही है।
सामंथा रुथ प्रभु बनीं नंबर वन
इस बार भी साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु ने अपना जलवा कायम रखते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमाया है। लगातार कई महीनों से सामंथा इस लिस्ट में टॉप पर बनी हुई हैं और उनकी लोकप्रियता कम होने का नाम ही नहीं ले रही।
आलिया भट्ट ने संभाली दूसरी पोज़िशन
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस बार दूसरे नंबर पर जगह बनाने में सफल रहीं। आलिया ने हाल ही में कई हिट फिल्में दी हैं और उनका क्रेज फैंस के बीच बरकरार है। हालांकि वो सामंथा को पछाड़ने में नाकाम रहीं।
काजल अग्रवाल ने मारी बड़ी छलांग
इस बार का सबसे बड़ा सरप्राइज काजल अग्रवाल का तीसरे स्थान पर आना है। काजल ने बॉलीवुड की दिग्गज दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ दिया। उनकी इस उपलब्धि को फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब सेलिब्रेट किया।
तृषा और दीपिका की टक्कर
चौथे नंबर पर साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस तृषा कृष्णन रही हैं। वहीं, बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। दीपिका का इस बार टॉप-3 से बाहर होना उनके चाहने वालों के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा।
नयनतारा, रश्मिका और साई पल्लवी की पोज़िशन
छठवें नंबर पर नयनतारा ने अपनी जगह बनाए रखी है। सातवें स्थान पर रश्मिका मंदाना ने एंट्री ली है और उन्होंने साई पल्लवी को पीछे छोड़ दिया। साई पल्लवी अब आठवें पायदान पर पहुंच गई हैं।
कियारा की वापसी और श्रीलीला का धमाल
काफी समय बाद कियारा आडवाणी ने इस लिस्ट में एंट्री की है और इस बार वह नौवें स्थान पर हैं। वहीं, पुष्पा 2 के गाने “थप्पड़ मारूंगी” से मशहूर हुईं श्रीलीला ने दसवां नंबर हासिल किया है। उनकी इस एंट्री ने दिखा दिया कि वो धीरे-धीरे फैंस की पहली पसंद बन रही हैं।
तमन्ना बाहर, साउथ का दबदबा कायम
दिलचस्प बात यह है कि इस बार तमन्ना भाटिया टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई हैं। वहीं कुल मिलाकर देखा जाए तो साउथ की हीरोइनों ने एक बार फिर बॉलीवुड पर भारी बढ़त बनाई है। टॉप 10 में 7 जगहें साउथ की एक्ट्रेसेस ने हासिल कर ली हैं।