प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) पर उनके जीवन और संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाने का ऐलान हुआ है। इस मौके पर मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर उन्नी मुकुन्दन को पीएम मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’ में मुख्य किरदार निभाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सी.एच. करेंगे और इसका निर्माण वीर रेड्डी एम. की सिल्वर कैस्ट क्रिएशंस के बैनर तले होगा।
मलयालम स्टार से पीएम मोदी तक का सफर
उन्नी मुकुन्दन ने मलयालम सिनेमा में धीरे-धीरे अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2011 में तमिल फिल्म सीदान से एक्टिंग डेब्यू किया, जिसमें सुपरस्टार धनुष भी नज़र आए थे। इसके बाद मलयालम फिल्म बॉम्बे मार्च 12 से उन्हें खास पहचान मिली। ममूटी के साथ काम करने वाली इस फिल्म ने उन्नी को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड्स भी दिलाए। उनके करियर का असली टर्निंग प्वाइंट साल 2012 में आई फिल्म मल्लू सिंह रही। इस फिल्म ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद उन्होंने एझम सूर्यान, आई लव मी और इथु पथिरामणल जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं।
टॉलीवुड और बड़े प्रोजेक्ट्स में भी चमके
उन्नी मुकुन्दन ने तेलुगु सिनेमा में भी कदम रखा। 2016 में आई जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर जनता गैराज और अनुष्का शेट्टी के साथ भागमती ने उन्हें टॉलीवुड ऑडियंस के बीच भी लोकप्रिय बना दिया। साल 2022 में आई मलिकापुरम ने उन्हें मलयालम इंडस्ट्री का मजबूत लीड एक्टर स्थापित कर दिया। वहीं, 2024 में आई हनीफ अदनी की वायलेंट एक्शन थ्रिलर मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। उन्नी के मुताबिक, यह उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक रही।
अब पीएम मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’
अब उन्नी मुकुन्दन एक नई और बड़ी चुनौती को स्वीकार करने जा रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक ‘मां वंदे’ में मोदी का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में मोदी के बचपन, उनके संघर्ष और भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म की घोषणा करते हुए उन्नी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- “एक ऐसी शख्सियत की कहानी, जिसने लड़ाइयों से ऊपर उठकर एक रिवोल्यूशनरी क्रांति का रूप लिया… यह है मां वंदे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
दर्शकों को खास इंतज़ार
यह बायोपिक न सिर्फ उन्नी मुकुन्दन के करियर के लिए खास साबित हो सकती है, बल्कि उन दर्शकों के लिए भी महत्वपूर्ण होगी, जो पीएम मोदी के जीवन को गहराई से जानना चाहते हैं। अब देखना यह होगा कि उन्नी का यह नया अवतार दर्शकों को कितना प्रभावित करता है।
