सिनेमा लवर्स हमेशा नई-नई फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार करते हैं। खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाले कंटेंट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। भारतीय दर्शकों में एक बड़ा वर्ग हॉलीवुड सीरीज और फिल्मों का दीवाना है। ऐसे दर्शकों के लिए अक्टूबर का महीना किसी तोहफे से कम नहीं होने वाला है। त्योहारों की छुट्टियों के बीच इस बार रोमांटिक, थ्रिलर, पॉलिटिकल-ड्रामा और हॉरर जैसे अलग-अलग फ्लेवर में कई दमदार सीरीज आपकी स्क्रीन पर दस्तक देने वाली हैं।
‘लव इज ब्लाइंड सीजन 9’
अगर आप रोमांटिक रियलिटी शोज पसंद करते हैं, तो ‘लव इज ब्लाइंड सीजन 9’ आपके लिए खास है। यह मल्टी-स्टारर सीरीज 1 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर हफ्ते एक नया एपिसोड आएगा, जिससे दर्शकों का रोमांस और ड्रामा से जुड़ा इंतजार बना रहेगा।
‘द लास्ट फ्रंटियर’
थ्रिलर-ड्रामा पसंद करने वालों के लिए ‘द लास्ट फ्रंटियर’ एक शानदार ऑप्शन है। रिचर्ड डी’ओविडियो और जॉन बोकेनकैंप की यह सीरीज 10 अक्टूबर से एप्पल टीवी पर स्ट्रीम होगी। इसमें जेसन क्लार्क, डोमिनिक कूपर, हेली बेनेट और सिमोन केसेल जैसे नामचीन स्टार्स नजर आएंगे।
‘द डिप्लोमैट सीजन 3’
राजनीति और पावर गेम पर आधारित ‘द डिप्लोमैट’ भी अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। केरी रुसैल स्टारर यह पॉलिटिकल-थ्रिलर 16 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। इसके साथ ही रुफस सेवेल, डेविड ग्यासी, अली आह्न और रोरी किन्नियर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
‘लैजारस’
हॉरर और थ्रिलर का कॉम्बिनेशन देखने वालों के लिए ‘लैजारस’ जबरदस्त ट्रीट साबित हो सकती है। हरलान कोबेन और डैनी ब्रॉकलेहर्स्ट की यह सीरीज 22 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। इसमें बिल निघी, एलेक्जेंड्रा रोच और सैम क्लैफ्लिन मुख्य किरदार निभाएंगे।
‘द विचर-सीजन 4’
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर हॉरर-फैंटेसी सीरीज ‘द विचर’ का चौथा सीजन भी इस बार चर्चा में है। खास बात यह है कि हेनरी कैविल की जगह अब लियाम हेम्सवर्थ गेराल्ट का किरदार निभाएंगे। वहीं, फ्रेया एलन, आन्या चालोत्रा और लॉरेंस फिशबर्न भी इस बार कास्ट का हिस्सा होंगे। यह सीरीज 30 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी।
ओटीटी पर भरपूर एंटरटेनमेंट
कुल मिलाकर, अक्टूबर महीना हॉलीवुड सीरीज के शौकीनों के लिए बेहद खास है। रोमांस, थ्रिलर, हॉरर और पॉलिटिकल ड्रामा हर जॉनर का मज़ा इस बार एक साथ ओटीटी पर मिलेगा। त्योहारों की छुट्टियों में ये नई वेब सीरीज दर्शकों को घर बैठे भरपूर एंटरटेनमेंट देंगी।
