स्मार्टफोन आज हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कॉल, मैसेज, इंटरनेट से लेकर पेमेंट तक हर काम में स्मार्टफोन ज़रूरी हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही स्मार्टफोन कई बार मौत का कारण भी बन सकता है? देश-विदेश में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब मोबाइल में धमाका होने से लोगों की जान तक चली गई. ऐसे हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है बैटरी का फटना.
क्यों फटते हैं स्मार्टफोन?
स्मार्टफोन में लिथियम-ऑयन बैटरी लगी होती है. यह बैटरी सामान्य परिस्थितियों में सुरक्षित रहती है, लेकिन अगर इसके कैमिकल बैलेंस में गड़बड़ी हो जाए तो यह धमाके का कारण बन सकती है. ज़्यादा गर्मी, बैटरी की क्वालिटी में खराबी या इसके साथ छेड़छाड़ करना सबसे बड़े कारण माने जाते हैं.
किन गलतियों से बचना ज़रूरी है?
1. बैटरी को ओवरहीट न होने दें
अगर बैटरी बार-बार गर्म होती है तो इसमें ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए फोन को चार्जिंग पर लगाकर लंबे समय तक न छोड़ें, खासकर रातभर. इसके अलावा चार्जिंग पर लगे फोन से कॉल करने या गेम खेलने से भी बचें, क्योंकि इससे बैटरी जल्दी गरम होती है.
2. फोन को बार-बार गिराने से बचें
स्मार्टफोन की बैटरी को फिजिकल डैमेज भी नुकसान पहुंचा सकता है. अगर फोन बार-बार गिरता है तो बैटरी के टर्मिनल या प्रोटेक्टिव केस को नुकसान हो सकता है. कई बार अंदरूनी डैमेज दिखाई नहीं देता, लेकिन बैटरी के अंदर दबाव बढ़ाकर यह धमाके का कारण बन सकता है.
3. खराब क्वालिटी का चार्जर न इस्तेमाल करें
जल्दबाज़ी या पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते और नकली चार्जर का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. हर बैटरी की अपनी कैपेसिटी होती है, और कमज़ोर या ज़्यादा पावर वाले चार्जर से बैटरी का संतुलन बिगड़ सकता है. ऐसे में बैटरी जल्दी खराब होती है और फटने का खतरा भी बढ़ जाता है.
कैसे रखें स्मार्टफोन सुरक्षित?
हमेशा असली और ब्रांडेड चार्जर का इस्तेमाल करें.
फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर न छोड़ें.
अगर फोन असामान्य रूप से गर्म हो रहा है, तो तुरंत चार्जिंग हटा दें.
बैटरी फूलने या डैमेज होने पर तुरंत सर्विस सेंटर से बदलवाएं.
फोन को धूप या बहुत गर्म जगहों पर चार्जिंग पर न लगाएं.
स्मार्टफोन हमारी ज़रूरत है, लेकिन लापरवाही इसे खतरा बना सकती है. बैटरी की देखभाल और सही चार्जिंग आदतों से आप ऐसे हादसों से बच सकते हैं. याद रखें- एक छोटी-सी सावधानी आपकी और आपके परिवार की जान बचा सकती है.
