मलयालम सिनेमा के लिए यह साल बेहद खास साबित हो रहा है। इस साल आई ‘लोका चैप्टर 1’ ने वो कर दिखाया है, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। जब फिल्म रिलीज हुई थी तो ओपनिंग डे कलेक्शन देखकर लगा कि यह बस एक औसत कमाई करने वाली फिल्म होगी। लेकिन लगातार बढ़ती टिकट खिड़की की कमाई ने सबको चौंका दिया। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि न तो इसमें किसी बड़े स्टार का नाम जुड़ा है और न ही बजट बहुत बड़ा था। केवल 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने तीन हफ्तों से भी कम समय में मलयालम इंडस्ट्री के इतिहास में नए रिकॉर्ड बना दिए।
बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई
सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹54.7 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते भी रफ्तार कायम रही और इस दौरान फिल्म ने ₹47 करोड़ की कमाई कर ली। तीसरे हफ्ते के वीकेंड तक यह आंकड़ा ₹17.7 करोड़ तक पहुंच गया। अब बात करें कुल कमाई की तो रिलीज़ के 19वें दिन यानी सोमवार सुबह 10 बजे तक फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन ₹121.15 करोड़ पहुंच गया। हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं और इनमें बदलाव संभव है।
पुराने रिकॉर्ड टूटे, नया इतिहास बना
फिल्म की रफ्तार सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रही। ‘लोका चैप्टर 1’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसने इस साल रिलीज हुई मलयालम की दो बड़ी फिल्मों ‘एल2 एम्पुरान’ (₹105.25 करोड़) और ‘थुडारम’ (₹121.2 करोड़) को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है। सिर्फ 18 दिनों में ही फिल्म ने ₹249 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला। इसके साथ ‘लोका चैप्टर 1’ ने ‘थुडारम’ (₹234.5 करोड़ वर्ल्डवाइड) को पीछे छोड़ दिया। अब यह फिल्म ऑल टाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर मोहनलाल की सुपरहिट ‘एल2 एम्पुरान’ (₹265.5 करोड़) है।
दुलकर सलमान का बड़ा दांव सफल
फिल्म का प्रोडक्शन दुलकर सलमान ने किया है और निर्देशन डोमिनिक अरुण का है। यह फिल्म ‘लोका’ नाम के एक फैंटेसी यूनिवर्स की शुरुआत मानी जा रही है। खास बात यह भी है कि फिल्म को मलयालम के अलावा हिंदी और अन्य भाषाओं में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
कंटेंट ही असली स्टार
कम बजट और बिना बड़े नामों वाली यह फिल्म अब साबित कर रही है कि कंटेंट ही असली स्टार है। ‘लोका चैप्टर 1’ जिस तरह कमाई कर रही है, उससे दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह मलयालम सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
