Google का ‘Nano Banana’ ट्रेंड बना सोशल मीडिया की नई सनसनी, सिर्फ एक फोटो और प्रॉम्प्ट, सेकंडों में आपका 3D मिनी अवतार तैयार

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक अजब-गजब ट्रेंड ने धमाल मचा दिया है- Google Nano Banana AI Figurine. इन्फ्लुएंसर से लेकर आम यूज़र तक हर कोई अपनी मिनी 3D कलेक्टिबल इमेज बनाकर शेयर कर रहा है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह फ्री है और कुछ ही सेकंड में बेहतरीन 3D नतीजे देता है.

क्या है Nano Banana?

‘Nano Banana’ नाम असल में ऑनलाइन कम्युनिटी का दिया हुआ मजेदार टाइटल है, जो गूगल के Gemini 2.5 Flash Image Tool को मिला है. इसके जरिए यूज़र्स बेहद रियलिस्टिक और पॉलिश्ड 3D डिजिटल फ़िगरिन्स बना सकते हैं. ये न तो खिलौनों की कॉपी हैं और न ही किसी हाथ से बनाए मॉडल, बल्कि AI जनरेटेड छोटे-छोटे कैरेक्टर्स हैं जो किसी भी फोटो या आइडिया से तैयार किए जा सकते हैं.

क्यों छा गया यह ट्रेंड?

इस ट्रेंड की सबसे बड़ी ताकत है इसकी आसानी और एक्सेसिबिलिटी:

कोई टेक्निकल स्किल ज़रूरी नहीं

एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता

बस एक फोटो और प्रॉम्प्ट से तैयार हो जाता है 3D मिनीचर

लोग चाहें तो अपने पालतू कुत्ते को समुराई लुक दे सकते हैं या खुद का मजेदार मिनी वर्ज़न बना सकते हैं. यही वजह है कि यह ट्रेंड देखते ही देखते हर किसी का पसंदीदा बन गया.

आम यूज़र से लेकर पब्लिक फिगर्स तक

इस क्रेज़ को फैलाने में सोशल मीडिया ने अहम रोल निभाया. जैसे ही इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और पब्लिक फिगर्स ने अपने Nano Banana फ़िगरिन्स TikTok, Instagram, X और YouTube पर पोस्ट किए, यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो गया. अब तक लगभग 200 मिलियन से ज्यादा इमेजेज़ एडिट हो चुकी हैं और इनमें बड़ी संख्या में 3D फ़िगरिन्स शामिल हैं.

FREE में Nano Banana Figurine कैसे बनाएं?

गूगल Gemini ऐप या वेबसाइट खोलें

अपनी फोटो अपलोड करें और उसके साथ एक छोटा-सा प्रॉम्प्ट लिखें

गूगल ने X (Twitter) पर सैंपल प्रॉम्प्ट भी शेयर किया है, जिससे बेहतर रिज़ल्ट मिलते हैं

कुछ ही सेकंड में 3D फ़िगरिन तैयार हो जाता है

अगर पसंद न आए तो बस प्रॉम्प्ट बदलें और दोबारा ट्राई करें

AI हर किसी के लिए

Google Nano Banana ट्रेंड ने यह साबित कर दिया है कि AI सिर्फ टेक्निकल एक्सपर्ट्स का टूल नहीं है, बल्कि अब हर कोई इसे इस्तेमाल कर सकता है. बिना खर्च और बिना मेहनत, कोई भी यूज़र अपनी क्रिएटिविटी को 3D डिजिटल कैरेक्टर में बदल सकता है और सोशल मीडिया पर छा सकता है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra