भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और पूर्व तेज़ गेंदबाज़ योगराज सिंह अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी एमएस धोनी पर निशाना साधने वाले योगराज ने इस बार विराट कोहली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में युवराज का कोई सच्चा दोस्त नहीं था, बल्कि सभी खिलाड़ी उससे डरते थे।
कोहली पर भी साधा निशाना
इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान युवराज के लिए कुछ कर सकते थे, तो योगराज ने साफ कहा – “सफलता की सीढ़ियों पर कोई दोस्त नहीं होता। वहां सिर्फ पैसा और शोहरत का खेल है।” उनका मानना है कि धोनी के बाद कप्तानी संभालने वाले कोहली ने भी युवराज के लिए कुछ खास नहीं किया। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद युवराज को टीम से बाहर होना पड़ा था, और यह सब उस समय हुआ जब युवराज और कोहली की गहरी दोस्ती की बातें होती थीं।
सिर्फ सचिन ही थे सच्चे दोस्त
योगराज ने दावा किया कि भारतीय टीम में युवराज का एकमात्र सच्चा दोस्त सचिन तेंदुलकर थे। उनके मुताबिक, “सचिन ही अकेले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने युवराज को हमेशा अपने छोटे भाई की तरह माना और हर हाल में उसका साथ दिया। सचिन वह इंसान हैं जो हमेशा चाहते हैं कि बाकी लोग भी सफल हों।”
धोनी और अन्य खिलाड़ियों पर आरोप
योगराज सिंह ने अपने बयान में आगे कहा कि टीम इंडिया में बाकी खिलाड़ी युवराज से इसलिए डरते थे क्योंकि वह बेहद टैलेंटेड थे। उन्होंने कहा कि “युवराज को ईश्वर ने महान खिलाड़ी बनाकर भेजा था। बाकी खिलाड़ी, यहां तक कि धोनी भी, इस डर में रहते थे कि कहीं युवराज उनकी जगह न ले लें। सफलता और शोहरत की सीढ़ी पर लोग दोस्त नहीं बनते, बल्कि पीठ में छुरा घोंपते हैं।”
विवादों से पुराना रिश्ता
यह पहली बार नहीं है जब योगराज सिंह ने क्रिकेट जगत के बड़े नामों पर आरोप लगाए हों। इससे पहले भी वह कई बार धोनी और अन्य खिलाड़ियों पर युवराज के करियर को बर्बाद करने का आरोप लगा चुके हैं। उनके इन बयानों से क्रिकेट फैन्स के बीच बहस छिड़ना आम बात हो चुकी है।
योगराज सिंह का यह बयान एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ लोग उनके आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं, वहीं कई फैन्स का मानना है कि यह सिर्फ एक नाराज़ पिता की भावनाएँ हैं। लेकिन इतना तय है कि उनके ताज़ा बयान ने धोनी और कोहली को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
