ओटीटी प्लेटफॉर्म अब हर किसी के लिए सबसे आसान और मजेदार एंटरटेनमेंट का जरिया बन चुका है। हर हफ्ते कई नई वेब सीरीज रिलीज़ होती हैं, लेकिन दर्शक उन्हीं शोज़ को पसंद करते हैं जिनकी कहानी दमदार हो और जो उन्हें भावनाओं, ड्रामे और थ्रिल से जोड़े रखे। इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई नई वेब सीरीज आईं, मगर इनमें से सिर्फ कुछ ही टॉप पर पहुंच पाई हैं। ऑरमैक्स मीडिया ने इस हफ्ते की मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें पांच शोज़ दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हुए हैं।
1. हाफ सीए सीजन 2
इस हफ्ते नंबर वन पर रहा हाफ सीए सीजन 2। पढ़ाई, करियर और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की इस कहानी को दर्शकों ने दिल से अपनाया है। पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी मजेदार ट्विस्ट और रिलेटेबल कैरेक्टर्स की वजह से खास बन गया है। इसे आप अमेज़न मिनी टीवी और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
2. सारे जहाँ से अच्छा
लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है सारे जहाँ से अच्छा को। यह सीरीज दर्शकों को 1970 के दशक की देशभक्ति की कहानियों में ले जाती है। दमदार स्क्रिप्ट और उस दौर की झलक ने इसे खास बना दिया है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
3. द ग्रेट इंडियन कपिल शो (सीजन 3)
कॉमेडी का तड़का लेकर कपिल शर्मा इस बार भी छा गए हैं। उनका शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है और इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है। गेस्ट्स के साथ मस्तीभरी बातचीत और जोरदार जोक्स की वजह से यह शो दर्शकों की वीकेंड वॉचलिस्ट का हिस्सा बन चुका है।
4. सलाकार
जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई सलाकार जासूसों की ज़िंदगी पर आधारित है। बाहर से रोमांचक दिखने वाली जासूसी असल में कितनी जोखिम भरी होती है, यही इसकी कहानी का केंद्र है। थ्रिल और सस्पेंस से भरी इस सीरीज को दर्शक छोड़ ही नहीं पा रहे हैं। इस हफ्ते यह चौथे नंबर पर रही।
5. सेना- द गार्डियन्स ऑफ द नेशन
भारतीय सेना की बहादुरी, त्याग और ताकत को दिखाती सेना अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है। 13 अगस्त को आई इस सीरीज ने दर्शकों का दिल छू लिया है और टॉप 5 में पांचवें नंबर पर जगह बनाई है।
इस हफ्ते की लिस्ट पढ़ाई से लेकर देशभक्ति और कॉमेडी से लेकर थ्रिल तक हर रंग से भरपूर है। अगर आप वीकेंड पर कुछ नया और मजेदार देखना चाहते हैं, तो इन टॉप 5 वेब सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।
