EPF पर 8.25% ब्याज तय, इनएक्टिव PF खाते पर नहीं मिलेगा ब्याज, जानें क्या हैं नियम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने करोड़ों कर्मचारियों को राहत देते हुए EPF पर 8.25% की वार्षिक ब्याज दर तय की है. यह ब्याज आपके खाते की हर महीने की क्लोजिंग बैलेंस पर कैलकुलेट होता है, लेकिन पैसा साल में केवल एक बार यानी वित्त वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाता है.

इस खुशखबरी के बीच एक जरूरी नियम भी है, जिसे जानना बेहद जरूरी है. अगर आपका EPF खाता लगातार 36 महीने तक इनएक्टिव यानी निष्क्रिय रहता है, तो उस पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा.

कब इनएक्टिव माना जाता है PF खाता?

EPFO के नियमों के अनुसार, अगर 36 महीने तक खाते में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं होता (जैसे नई राशि जमा होना या पैसे निकालना), तो खाता इनएक्टिव हो जाता है. सिर्फ ब्याज क्रेडिट होना ट्रांजैक्शन नहीं माना जाता.

खासकर अगर कोई कर्मचारी 55 साल की उम्र में रिटायर हो जाता है, तो उसका खाता सिर्फ तीन साल तक एक्टिव माना जाता है और 58 साल की उम्र के बाद वह अपने आप इनएक्टिव हो जाता है. इसका मतलब है कि खाते में जमा रकम पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा.

नौकरी बदलने पर क्या करें?

कई बार नौकरी बदलने के बाद लोग अपने पुराने PF खाते का पैसा ट्रांसफर नहीं करते, जिससे खाता इनएक्टिव होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप नई नौकरी कर रहे हैं, तो पुराने PF खाते का पैसा तुरंत नए खाते में ट्रांसफर करें. वहीं, अगर आप फिलहाल किसी नौकरी में नहीं हैं, तो बेहतर होगा कि पैसा निकाल लें, ताकि ब्याज का नुकसान न हो.

EPFO ने साफ कहा है कि अगर खाता 36 महीने तक इनएक्टिव रहा तो उस पर ब्याज नहीं मिलेगा. इसलिए खाते की स्थिति समय-समय पर EPFO वेबसाइट या मोबाइल ऐप से चेक करते रहें.

EPFO 3.0: डिजिटल प्लेटफॉर्म से मिलेगी नई सुविधा

EPFO अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. पहले इसे जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी टेस्टिंग की वजह से इसमें देरी हो गई है. इस प्लेटफॉर्म का मकसद है कि क्लेम प्रोसेसिंग तेज हो और यूजर्स को UPI के जरिए तुरंत पैसा निकालने की सुविधा मिल सके.

अगर आप चाहते हैं कि आपके EPF पर ब्याज मिलता रहे, तो ध्यान रखें कि आपका खाता कभी भी 36 महीने तक इनएक्टिव न रहे. नौकरी बदलने पर पैसा तुरंत ट्रांसफर करें और बेरोजगार होने की स्थिति में पैसा निकाल लें. वरना आपका मेहनत से जमा किया हुआ फंड बिना ब्याज के पड़ा रह जाएगा.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra