T20 Asia Cup के ‘नॉट आउट’ स्टार्स, धोनी-कार्तिक से लेकर बिश्नोई तक, ये खिलाड़ी टी20 एशिया कप में आज तक कभी नहीं हुए आउट

एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदलने का फैसला लिया है। एशिया कप के इतिहास में यह सिर्फ तीसरी बार होगा जब मुकाबले टी20 में खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस को इस बार कई रोमांचक रिकॉर्ड्स टूटते और नए बनते देखने को मिल सकते हैं।

कभी आउट न होने वाले बल्लेबाज

टी20 एशिया कप के इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो कभी आउट ही नहीं हुए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है बांग्लादेश के ऑलराउंडर मोसाद्देक हुसैन का। उन्होंने 2022 एशिया कप में अपनी टीम के लिए 2 मैच खेले और दोनों में नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 180.00 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। भले ही उनका करियर लंबा नहीं रहा और वह 2022 के बाद टीम से बाहर हो गए, लेकिन यह रिकॉर्ड आज भी उनके नाम दर्ज है।

धोनी का अनोखा रिकॉर्ड

इस खास लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है। धोनी 2016 एशिया कप का हिस्सा थे और उस दौरान उन्होंने 5 मैच खेले थे। उन्हें 4 बार बल्लेबाजी का मौका मिला और हर बार वे नाबाद पवेलियन लौटे। धोनी ने इस टूर्नामेंट में 42 रन बनाए थे और उनकी स्ट्राइक रेट चौंकाने वाली रही 280.00। यह स्ट्राइक रेट अब तक के सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है, जो धोनी की फिनिशिंग स्किल्स को दर्शाता है।

अन्य नाम भी मौजूद

मोसाद्देक और धोनी के अलावा कई और खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें रवि बिश्नोई, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, ओमान के सुफयान महमूद, पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन और श्रीलंका के असिथा फर्नांडो जैसे नाम हैं। हालांकि, इन खिलाड़ियों ने ज्यादातर केवल 1-1 पारी खेली है, जिसके कारण उनका स्कोर छोटा रहा है। फिर भी टी20 एशिया कप में अब तक कभी आउट न होना इनका एक खास रिकॉर्ड माना जाता है।

एशिया कप 2025 से उम्मीदें

फैंस को इस बार टी20 एशिया कप में हाई स्कोरिंग मुकाबले, रोमांचक फिनिश और नए रिकॉर्ड्स देखने को मिल सकते हैं। टी20 क्रिकेट के इस दौर में यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप से पहले सभी एशियाई टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का बड़ा मंच साबित होगा।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra