31 August को राधा अष्टमी, इन उपायों से बरसेगी राधा-कृष्ण की कृपा, दूर होंगी परेशानियां

भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य प्रेमिका और शक्ति स्वरूपा राधा रानी का जन्म हुआ था। इसी दिन को हर साल राधा अष्टमी या राधा जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 31 अगस्त 2025, रविवार को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन राधा रानी की पूजा करने और कुछ पवित्र प्रतीकों को घर में लाने से परिवार पर राधा-कृष्ण की कृपा बनी रहती है और जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।

शुभ मुहूर्त और तिथि

राधा अष्टमी की तिथि इस साल 30 अगस्त रात 10:46 बजे से शुरू होकर 1 सितंबर सुबह 12:57 बजे तक रहेगी। पूजा के लिए सबसे उत्तम समय 31 अगस्त को सुबह 11:05 से दोपहर 1:38 बजे तक रहेगा। इस समय में राधा रानी की विधि-विधान से पूजा करने से विशेष पुण्य मिलता है।

क्यों खास है राधा अष्टमी?

राधा रानी को श्रीकृष्ण की प्रेम स्वरूपा और शक्ति माना गया है। मान्यता है कि राधा के बिना श्रीकृष्ण अधूरे हैं। इसलिए इस दिन राधा-कृष्ण की एक साथ पूजा की जाती है। भक्त मानते हैं कि इस दिन राधा जी से जुड़े शुभ प्रतीकों को घर में रखने से जीवन में प्रेम, समृद्धि और सकारात्मकता का संचार होता है।

राधा अष्टमी पर घर लाने योग्य पवित्र चीजें

1. बांसुरी

भगवान श्रीकृष्ण हमेशा बांसुरी बजाते थे और उसकी मधुर धुन राधा रानी को बेहद प्रिय थी। मान्यता है कि राधा अष्टमी पर घर में बांसुरी रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और रिश्तों में मधुरता बनी रहती है।

2. कंबद का पौधा

धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि श्रीकृष्ण कंबद के वृक्ष की डालियों पर बैठकर बांसुरी बजाते थे। इसलिए राधा अष्टमी पर घर में कंबद का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। इसे आंगन, गमले या बालकनी में कहीं भी लगाया जा सकता है। इससे घर की शोभा बढ़ती है और सुख-समृद्धि आती है।

3. मोरपंख

भगवान कृष्ण ने अपने मुकुट को मोरपंख से सजाया और यह राधा जी को भी अत्यंत प्रिय है। राधा अष्टमी पर घर में मोरपंख लाने से घर में शांति, सौभाग्य और आशीर्वाद मिलता है।

राधा अष्टमी का दिन सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह घर में शुभता और समृद्धि लाने का अवसर भी है। इस दिन बांसुरी, कंबद का पौधा और मोरपंख घर में लाने से माना जाता है कि राधा-कृष्ण की कृपा परिवार पर बनी रहती है और हर तरह की आर्थिक समस्या दूर होती है। इस राधा अष्टमी पर घर को प्रेम, भक्ति और सकारात्मकता से भरने के लिए इन पवित्र प्रतीकों को अवश्य शामिल करें।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra