Ahmedabad में 5400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, पीएम का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- ‘गांधी के नाम पर राज किया, स्वदेशी को भुला दिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान से गुजरात और देश को विकास की बड़ी सौगात दी। 5400 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पीएम ने स्पष्ट संदेश दिया कि “मोदी के लिए जनता का हित सर्वोपरि है।” उन्होंने कहा कि किसानों, लघु उद्यमियों और पशुपालकों का कभी भी अहित नहीं होने दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गणेश उत्सव के संदर्भ से की और कहा कि गणपति बप्पा के आशीर्वाद से गुजरात को नई विकास योजनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा, “आज देशवासियों को अनेक परियोजनाएं समर्पित करने का अवसर मिला है। यह विकास की गति का प्रमाण है।”

दो मोहन की धरती से कांग्रेस पर वार

मोदी ने गुजरात की धरती को “दो मोहन की धरती” बताते हुए कहा कि यह श्रीकृष्ण (सुदर्शन-चक्रधारी मोहन) और महात्मा गांधी (चरखाधारी मोहन) की भूमि है। उन्होंने कहा, “भारत आज कृष्ण और गांधी, दोनों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए मजबूत हो रहा है। लेकिन जिस कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक गांधीजी का नाम लेकर सत्ता का सुख भोगा, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया।”

कांग्रेस ने बनाया भारत को पराधीन

प्रधानमंत्री ने तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60-65 वर्षों तक देश पर शासन किया, लेकिन भारत को आत्मनिर्भर बनाने की जगह उसे आयात पर निर्भर रखा। मोदी ने कहा, “गांधीजी ने स्वदेशी का मंत्र दिया था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के मुंह से कभी ‘स्वदेशी’ या ‘स्वच्छता’ शब्द नहीं सुना गया। उन्होंने सिर्फ इंपोर्ट में खेल और घोटाले किए। आज भारत ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत की नींव बना दिया है।”

गुजरात मैन्युफैक्चरिंग हब बना

पीएम मोदी ने गुजरात के औद्योगिक विकास पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “आज हर तरह की इंडस्ट्री का विस्तार यहां हो रहा है। पूरा गुजरात गर्व करता है कि राज्य मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है। बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां फैक्ट्रियां लगा रही हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी गुजरात एक बड़ा केंद्र बन चुका है।”

गरीब और पिछड़ों को प्राथमिकता

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने गरीबों और पिछड़ों के उत्थान को सरकार का मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को सम्मानजनक जीवन दिलाने के लिए गुजरात में पक्की गेटेड सोसायटी बनाने का अभियान शुरू किया गया था, जो आज भी जारी है। मोदी ने कहा, “जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूजता है। पिछड़ों को प्राथमिकता हमारा मिशन है और यह मिशन लगातार चलता रहेगा।”

विकास और संकल्प का संगम

खोडलधाम मैदान की जनसभा से पीएम मोदी ने जहां विकास परियोजनाओं की सौगात दी, वहीं कांग्रेस पर तीखे हमले भी बोले। उन्होंने यह साफ किया कि उनकी सरकार आत्मनिर्भर भारत, गरीबों की प्राथमिकता और स्वदेशी के रास्ते पर ही आगे बढ़ेगी।

पीएम मोदी का अहमदाबाद दौरा केवल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं था, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत और कांग्रेस पर हमले का भी बड़ा मंच साबित हुआ।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra