Box Office पर जंग: स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ‘वॉर 2’ बनाम ‘कुली’, 767 करोड़ का कलेक्शन!

साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देखने को मिला। एक तरफ थी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’, तो दूसरी तरफ रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन जैसे बड़े सितारों से सजी हुई फिल्म ‘कुली’। दोनों ही फिल्मों का बजट और स्टारकास्ट इतनी बड़ी है कि इनके टकराव को साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस युद्ध कहा जाने लगा।

दोनों फिल्मों का बजट

स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा ‘वॉर 2’ 450 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाई गई है। वहीं ‘कुली’ का बजट भी कम नहीं, यह 375 करोड़ रुपये में तैयार हुई। ऐसे में दोनों फिल्मों को हिट कहलाने के लिए अपने-अपने बजट का कम से कम दोगुना कलेक्शन करना होगा। हालांकि अभी तक दोनों को हिट का टैग नहीं मिला है, लेकिन इन्होंने रिकॉर्ड जरूर बनाए हैं।

रिकॉर्ड जो बनाए ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ ने

इस साल भारत में सैकड़ों फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ ने अपनी कमाई के दम पर टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है।

‘कुली’ ने भारत में अब तक 242.34 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इससे यह ‘छावा’ (601.54 करोड़) और ‘सैयारा’ (326.15 करोड़) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

वहीं ‘वॉर 2’ ने इंडिया में 213.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से यह पांचवें नंबर पर है। इसके आगे ‘छावा’, ‘सैयारा’, ‘कुली’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ (223.8 करोड़) हैं।

यानी, ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ते हुए ज्यादा कलेक्शन किया है, लेकिन दोनों ही फिल्मों ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इंडिया ही नहीं, दुनियाभर में भी दोनों फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है। ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 9 दिनों में 447.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं ‘वॉर 2’ ने अब तक लगभग 320 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस तरह दोनों फिल्मों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 767.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

थिएटर मालिकों के लिए राहत

भले ही अब तक दोनों फिल्मों को व्यक्तिगत तौर पर प्रॉफिट न हुआ हो, लेकिन इनकी वजह से थिएटर मालिकों को बड़ा फायदा हुआ है। लगातार कई हफ्तों तक खाली चल रहे सिनेमाघरों में अब भारी भीड़ उमड़ रही है। पिछले 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर गर्मी लौट आई है और यह दोनों फिल्मों की वजह से संभव हुआ है।

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ का क्लैश इस साल के बॉक्स ऑफिस पर सबसे चर्चा का विषय रहा। जहां ‘कुली’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाई है, वहीं ‘वॉर 2’ भी पीछे नहीं है और दोनों मिलकर थिएटर बिजनेस को मजबूत कर रही हैं। अब देखना यह है कि आने वाले हफ्तों में इनमें से कौन-सी फिल्म अपने बजट का दोगुना कलेक्शन कर हिट का टैग हासिल कर पाती है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra