अमेरिकी सरकार ने हाल ही में आयातित सामानों को लेकर कड़े नियम लागू किए हैं। इसके चलते भारत समेत कई देशों से डाक के जरिए अमेरिका जाने वाले सामानों पर रोक लगा दी गई है। यह रोक अस्थायी है, लेकिन जब तक नई व्यवस्था स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक आम लोग अमेरिका में अपने परिवार और दोस्तों को सामान नहीं भेज पाएंगे।
नया नियम: ड्यूटी-फ्री सीमा खत्म
अमेरिका ने 30 जुलाई 2025 को Executive Order No. 14324 जारी किया। इसके तहत पहले जो 800 डॉलर तक का सामान ड्यूटी-फ्री (बिना कस्टम शुल्क) अमेरिका में जा सकता था, अब वह सुविधा खत्म कर दी गई है। 29 अगस्त से अमेरिका में आने वाले लगभग हर सामान पर कस्टम ड्यूटी लगेगी। यह फैसला International Emergency Economic Power Act के तहत लिया गया है। हालांकि, लोगों की सुविधा के लिए 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम्स को ड्यूटी-फ्री रखा गया है।
डाक और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के लिए चुनौती
नए नियमों के मुताबिक, अमेरिका जाने वाले सामान पर ड्यूटी वसूलने की जिम्मेदारी ट्रांसपोर्ट कंपनियों या अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (US CBP) की ओर से अप्रूव्ड “qualified parties” को दी गई है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि “qualified parties” कौन होंगे और ड्यूटी वसूली का तरीका कैसा होगा।
इस अनिश्चितता की वजह से एयर कैरियर्स ने कहा है कि वे 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए सामान वाली डाक स्वीकार नहीं करेंगे। उनके लिए यह ऑपरेशनल और तकनीकी रूप से मुश्किल है।
भारत डाक विभाग का ऐलान
इस स्थिति को देखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स (भारत डाक विभाग) ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने कहा है कि जब तक आगे की सूचना नहीं आती, अमेरिका के लिए केवल ये चीजें ही स्वीकार की जाएंगी:
लेटर्स
डॉक्यूमेंट्स
100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम्स
बाकी सभी तरह के पार्सल या बड़े सामान फिलहाल भेजना संभव नहीं होगा।
ग्राहकों को मिलेगी रकम वापसी
डाक विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसा सामान बुक किया है जो अब अमेरिका नहीं भेजा जा सकता, उन्हें उनकी पोस्टेज राशि का रिफंड मिलेगा।
US CBP और USPS के साथ बातचीत जारी
भारतीय डाक विभाग लगातार US CBP और यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस (USPS) के साथ बातचीत कर रहा है ताकि जल्द से जल्द कोई समाधान निकले। लक्ष्य है कि जितनी जल्दी हो सके, अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं सामान्य कर दी जाएं।
डाक विभाग ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया और भरोसा दिया कि पूरी कोशिश की जा रही है कि यह रुकावट ज्यादा लंबी न चले।
डाक सेवाओं पर अमेरिका के नए आयात नियमों ने सीधा असर डाला
अमेरिका के नए आयात नियमों ने डाक सेवाओं पर सीधा असर डाला है। फिलहाल केवल लेटर, डॉक्यूमेंट और छोटे गिफ्ट ही भेजे जा सकेंगे। बड़े सामान या पार्सल भेजने के लिए लोगों को इंतजार करना होगा। आने वाले दिनों में अमेरिकी कस्टम विभाग और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बीच तय होने वाले सिस्टम पर यह निर्भर करेगा कि डाक सेवाएं कब सामान्य होंगी।
