Haryana: भिवानी की टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत का मामला, तीसरी बार एम्स दिल्ली में होगा पोस्टमार्टम, न्याय की मांग पर अड़े लोग

हरियाणा के भिवानी जिले के ढाणी लक्ष्मण गांव की महिला टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। घटना के बाद से ही लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 20 अगस्त 2025 को आखिरकार परिवार और ग्रामीणों की मांग मानते हुए मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। साथ ही, तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया गया है।

11 अगस्त को हुई थी लापता, 13 अगस्त को मिला शव

प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर मनीषा 11 अगस्त को अचानक लापता हो गई थी। दो दिन बाद यानी 13 अगस्त को उनका शव गांव में खून से लथपथ हालत में मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा।

दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सवाल

पहला पोस्टमार्टम भिवानी सिविल अस्पताल और दूसरा रोहतक PGI में कराया गया। दोनों रिपोर्ट में जहर खाने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रेप या यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है। लेकिन परिवार का कहना है कि मनीषा की हत्या की गई और उसके साथ बर्बरता हुई। यही कारण है कि अब तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम होगा।

आईजी का बयान- पेट में मिला कीटनाशक

रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरन कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में मनीषा के पेट से कीटनाशक पाया गया है। साथ ही यौन उत्पीड़न या रेप जैसी बात सामने नहीं आई। लेकिन परिजन इस रिपोर्ट पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

धरना और विरोध जारी

मनीषा के परिजन और गांव वाले लगातार धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने शुरुआत से ही लापरवाही दिखाई और FIR दर्ज करने में देरी की। इसलिए वे हरियाणा पुलिस पर भरोसा नहीं करते। परिवार और कमेटी की मांग थी कि केस की जांच सीबीआई करे और पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में हो। अब सरकार ने दोनों मांगों को मान लिया है, लेकिन गुस्सा कम नहीं हुआ है।

महिलाओं ने लगाया जाम

बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं सोनीपत-गोहाना मार्ग पर उतरीं और जाम लगाकर विरोध जताया। उनका कहना था कि प्रशासन तो हमें सड़क से हटा रहा है, लेकिन बेटी को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे।

गैंगस्टरों की एंट्री

इस पूरे मामले में अब गैंगस्टरों की धमकी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि अगर पुलिस इंसाफ नहीं दिला पाई तो वे खुद आरोपी को मौत के घाट उतार देंगे। वहीं रोहित गोदारा गैंग भी इस मामले में सक्रिय बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि गैंग इस मुद्दे का इस्तेमाल हरियाणा में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए कर रहे हैं।

टीचर मनीषा की मौत ने पूरे हरियाणा को झकझोर दिया है। एक ओर पुलिस और मेडिकल रिपोर्ट्स हैं, जो मौत की वजह जहर बता रही हैं, तो दूसरी ओर परिवार और ग्रामीण हैं, जो इसे साजिशन हत्या मान रहे हैं। सरकार ने सीबीआई जांच और एम्स में पोस्टमार्टम की मंजूरी देकर एक कदम जरूर उठाया है, लेकिन जनता का गुस्सा और आक्रोश अब भी थमा नहीं है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra