भारत ने पहलगाम टेरर अटैक के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म किया और साफ कर दिया कि आतंक के खिलाफ यह जंग तब तक जारी रहेगी जब तक पाकिस्तान की गतिविधियां बंद नहीं होतीं। आज इस ऑपरेशन को लगभग 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इसी दौरान शेयर बाजार ने भी देश को बड़ा तोहफा दिया है। बीते 100 दिनों में भारतीय शेयर बाजार से देश और निवेशकों को 23.47 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
शेयर बाजार से 23.47 लाख करोड़ का फायदा
6 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मार्केट कैप 4,21,31,591.89 करोड़ रुपए था। 100 दिनों में इसमें 23,47,019.38 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अब बीएसई का मार्केट कैप 4,44,78,611.27 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। यानी, इस दौरान निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है और बाजार की कुल वैल्यूएशन में 5.57% का इजाफा हुआ है।
यहां यह समझना जरूरी है कि मार्केट कैप में बढ़ोतरी का सीधा मतलब निवेशकों के मुनाफे से होता है। मार्केट कैप घटने पर निवेशकों को नुकसान होता है और बढ़ने पर फायदा।
सेंसेक्स-निफ्टी में खास बढ़त नहीं
दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में कोई बड़ा उछाल नहीं देखा गया।
6 मई को सेंसेक्स 80,641.07 अंकों पर था, जो अब लगभग 80,597.66 अंकों पर है। यानी सेंसेक्स लगभग फ्लैट ही रहा।
निफ्टी 24,379.60 अंकों से बढ़कर मौजूदा समय में 24,631.30 अंकों पर पहुंचा है। यानी करीब 1% की मामूली बढ़त।
इसका मतलब है कि बड़े सूचकांक में खास हलचल नहीं हुई, लेकिन कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन ने मार्केट कैप को आगे बढ़ाया।
कंपनियों की वैल्यूएशन से आया उछाल
वेल्थ ग्लोबल रिसर्च के डायरेक्टर अनुज गुप्ता का कहना है कि मार्केट कैप में यह बढ़ोतरी कंपनियों की वैल्यूएशन के कारण हुई है। पहली तिमाही में कई कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर आए। इसकी वजह से उनके शेयरों की कीमतों में सुधार हुआ और मार्केट कैप बढ़ा।
उन्होंने कहा कि हालांकि बाजार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली, लेकिन ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों ने स्थिरता दिखाई। नतीजा यह हुआ कि कुल मिलाकर बाजार की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई।
अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, फिलहाल निवेशकों को मार्केट कैप की इस तेजी से फायदा हुआ है और ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे होने पर यह अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है। यह खबर निवेशकों के लिए राहत भरी है क्योंकि भले ही सेंसेक्स और निफ्टी में कोई बड़ी तेजी नहीं दिखी, लेकिन मार्केट कैप के आंकड़े बताते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत दिशा में बढ़ रही है।
