Tendulkar फैमिली में जश्न, क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने बिजनेस फैमिली की सानिया से रचाई सगाई, खबर वायरल

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मुंबई के जाने-माने कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से चुपचाप सगाई कर ली है. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, हालांकि अब तक न तो तेंदुलकर परिवार और न ही घई परिवार ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है.

निजी समारोह में हुई सगाई

जानकारी के अनुसार, अर्जुन और सानिया की सगाई मुंबई में एक निजी समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और खास दोस्त मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस मौके पर सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर बेहद खुश नजर आईं.

अर्जुन इस समय रणजी ट्रॉफी की तैयारी में जुटे हैं और इस सीजन में वो गोवा की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.

कौन हैं सानिया चंडोक?

सानिया चंडोक मशहूर घई बिजनेस फैमिली से आती हैं. इस परिवार का कारोबार होटल, रेस्तरां और खाद्य उद्योग में फैला हुआ है. वे इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. दिलचस्प बात यह है कि सानिया, अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की भी अच्छी दोस्त हैं.

क्रिकेट करियर में संघर्ष

अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर अभी शुरुआती दौर में है और वे लगातार मेहनत कर रहे हैं. IPL 2025 में वे मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे, जिन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रिटेन किया गया था. हालांकि, उन्हें इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

अब तक अर्जुन ने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.51 की औसत से 37 विकेट लिए और 23.13 की औसत से 532 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 18 मैचों में 25 विकेट और 102 रन दर्ज हैं. वहीं, T20 में उन्होंने 24 मैचों में 27 विकेट और 119 रन बनाए हैं.

मैदान और जिंदगी, दोनों में नई शुरुआत

अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह साल खास साबित हो सकता है. एक ओर वे डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने निजी जीवन का भी नया अध्याय शुरू कर दिया है.

क्रिकेट जगत और फैन्स अब उनके मैदान और जिंदगी दोनों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra