अब फरीदाबाद से नोएडा या जेवर एयरपोर्ट जाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा। दरअसल, एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है, जिसकी लंबाई 31 किलोमीटर होगी और यह 6 लेन का होगा। इसके बन जाने से दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद सेक्टर-65 से शुरू होकर नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगा।
यह एक्सप्रेसवे वेस्ट में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएनडी-केएमपी स्पर) से शुरू होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को पार करेगा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खत्म होगा। इसका निर्माण कार्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा किया जा रहा है।
हरियाणा में धीमी, यूपी में तेज रफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी हिस्से में काम काफी तेजी से चल रहा है लेकिन हरियाणा के सेक्शन में काम की रफ्तार काफी धीमी है। काम शुरू हुए दो साल हो चुके हैं और इसे 21 जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था। लेकिन अब ये तारीख पार हो चुकी है और एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा अभी भी अधूरा है। यहां तक कि कुछ जगहों पर हरियाणा में अब तक काम शुरू भी नहीं हो पाया है। फिलहाल इसे 2026 के अंत तक पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है।
सफर सिर्फ 15 से 20 मिनट में
इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत करीब 2,400 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके बन जाने के बाद नोएडा और फरीदाबाद के बीच की दूरी न सिर्फ कम होगी बल्कि यात्रा का समय भी बहुत घट जाएगा। जहां अभी जेवर एयरपोर्ट जाने में फरीदाबाद से 2 घंटे से ज्यादा समय लगता है, वहीं एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी महज 15 से 20 मिनट में तय की जा सकेगी।
किन इलाकों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे?
यह एक्सप्रेसवे नोएडा और फरीदाबाद के कई गांवों और इलाकों को जोड़ेगा। नोएडा की तरफ यह वल्लभनगर, अम्पुर और झुप्पा गांवों से होकर गुजरेगा, जबकि हरियाणा की तरफ यह बहपुर, कलां, मोहना और नरहावली गांवों को जोड़ेगा। इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP), यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) हाईवे से भी जुड़ेगा।
ट्रैफिक से राहत, कारोबार को फायदा
यह एक्सप्रेसवे सिर्फ आम लोगों को ही नहीं, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी तेजी देगा। इससे दिल्ली-एनसीआर के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी सुधरेगी और लॉजिस्टिक का समय भी बचेगा। इस हाईवे से लाखों वाहन चालकों को रोजाना राहत मिलेगी जो इस रूट पर ट्रैफिक में घंटों फंसे रहते हैं।
देखा जाए तो कुल मिलाकर, यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद से नोएडा और जेवर एयरपोर्ट की दूरी को आसान, सुरक्षित और तेज बना देगा।
