UP में TGT-PGT-TET परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 3 साल से इंतजार कर रहे युवाओं को मिली राहत

उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) और TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान उन उम्मीदवारों के लिए किसी उम्मीद की किरण से कम नहीं, जो बीते तीन साल से परीक्षा की राह देख रहे थे।

कब-कब होंगी परीक्षाएं?

PGT परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद TGT परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को कराई जाएगी। वहीं TET परीक्षा की तारीख भी तय हो चुकी है, जो 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

सालों से था इंतजार

बता दें कि TGT और PGT की भर्ती का विज्ञापन साल 2022 में जारी हुआ था। लेकिन किसी कारणवश परीक्षा की तारीखें तय नहीं हो सकीं और अभ्यर्थियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। इतने समय में कई बार उम्मीदवारों ने धरना-प्रदर्शन और आंदोलन भी किए, लेकिन अब जाकर आयोग ने परीक्षा का शेड्यूल सार्वजनिक किया है।

TGT के लिए करीब 8.69 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि कुल पदों की संख्या 3539 है। जाहिर है, प्रतियोगिता काफी कठिन होने वाली है।

एडमिट कार्ड कब आएगा?

UPESSC ने साफ किया है कि सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से ठीक 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

अब फाइनल तैयारी का समय

जो छात्र सालों से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अब तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है। अब परीक्षा की तारीखें सामने हैं, तो सटीक रणनीति और नियमित अभ्यास के जरिए सफलता पाना आसान हो सकता है।

विशेषज्ञों की मानें तो उम्मीदवारों को पुराने प्रश्नपत्र, मॉक टेस्ट और रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। चूंकि लंबे समय बाद परीक्षा हो रही है, ऐसे में मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार रहना भी जरूरी है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment