भारतीय तेज गेंदबाज और RCB के स्टार यश दयाल की कानूनी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं. अब जयपुर के सांगानेर सादर थाने में उनके खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है. इस बार आरोप एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का है. इससे पहले गाजियाबाद में भी उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हो चुका है.
पहली बार 2023 में हुआ था शोषण का आरोप
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने पहली बार 2023 में तब उसका शोषण किया जब वह नाबालिग थी. उसने करियर में मदद का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए. पीड़िता के मुताबिक, यश ने उसे लगातार संपर्क में रखा और भावनात्मक रूप से प्रभावित किया.
IPL 2025 के दौरान फिर दोहराया गया अपराध?
शिकायत के अनुसार, इसी साल अप्रैल में जब IPL 2025 का सीजन चल रहा था, यश दयाल ने पीड़िता को जयपुर बुलाया. एक होटल में उससे मुलाकात की और वहां शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो आरोपी को 10 साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जांच जारी
सांगानेर सादर थाना के SHO अनिल कुमार जयमान ने जानकारी दी कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया जा चुका है. फिलहाल, पुलिस सभी साक्ष्य जुटाने में लगी है और यश दयाल से पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
गाजियाबाद केस में भी गिरफ्तारी पर रोक
गाजियाबाद केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 15 जुलाई की सुनवाई में यश दयाल की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी थी. इस मामले में भी गंभीर आरोप हैं और अगली सुनवाई का इंतजार है. दोनों मामलों में आरोपी की कानूनी लड़ाई लंबी चल सकती है.
