साल 2025 फैंस के लिए बोरियत का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी और टीवी तक, एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज लगातार जारी है. फिल्मों की रिलीज़ के साथ-साथ सीरीज और अब रियलिटी शोज़ भी लगातार दस्तक दे रहे हैं. जैसे-जैसे जुलाई खत्म हो रहा है, अगस्त में टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए कई बड़े रियलिटी शोज कतार में हैं.
सलमान खान फिर लाएंगे बिग बॉस 19 का धमाल
हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से लौट रहा है. 19वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है, जिसकी अवधि इस बार करीब साढ़े पांच महीने की हो सकती है. शो में पुराने सीजन्स की झलक के साथ नए ट्विस्ट्स भी होंगे. इसे आप कलर्स टीवी पर देख सकते हैं और जियो प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम भी कर सकते हैं.
83 की उम्र में अमिताभ बच्चन फिर कहेंगे – “लॉक किया जाए?”
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन 11 अगस्त 2025 से शुरू हो रहा है. उम्र के 83वें पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन की एनर्जी में कोई कमी नहीं है और वह इस बार भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे. इसे आप सोनी टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.
सोनाली-मुनव्वर लाएंगे कपल्स की कहानी
2 अगस्त से कलर्स पर एक नया शो शुरू हो रहा है जिसे सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट करेंगे. इसमें कई चर्चित कपल्स मस्ती और गेम्स के साथ अपनी केमिस्ट्री दर्शकों को दिखाएंगे. हिना खान, गुरमीत-देबीना, स्वरा-फहद जैसे कई सेलेब कपल्स इसमें शामिल होंगे.
रणविजय का नया शो – सितारों के करीब पहुंचने का मौका
27 जुलाई से ज़ी टीवी पर रणविजय सिंह का एक नया शो शुरू हो रहा है, जिसमें दर्शकों को अपने पसंदीदा सितारों की अनदेखी कहानियां जानने का मौका मिलेगा. कृष्णा श्रॉफ, अनीता हसनंदानी जैसे कई सितारे इस शो में गेस्ट बनेंगे. इसे ज़ी5 पर स्ट्रीम भी किया जा सकता है.
अगस्त में एंटरटेनमेंट होगा फुल ऑन
इन शोज़ की लिस्ट देखकर साफ है कि अगस्त 2025 भी फैंस को भरपूर मनोरंजन देने वाला है. चाहे टीवी हो या ओटीटी – हर प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक शो इंतज़ार कर रहा है.
