Jhansi: श्रावण मास में प्रशासन की अनूठी पहल,SDM ने गाया भक्ति गीत, थानेदार ने बेलीं रोटियां: मऊरानीपुर में दिखा भक्ति और सेवा का संगम

श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा में प्रशासन का सहयोग देखने को मिला. SDM ने भक्ति गीत गाकर कांवड़ियों का स्वागत किया। वहीं थाना प्रभारी ने खुद रोटियां बेलकर सेवा की।

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर में श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने न सिर्फ व्यवस्थाएं संभालीं, बल्कि खुद शिवभक्तों की सेवा में जुट गए। SDM अजय कुमार और थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह का सेवा भाव देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

जिनकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं।

SDM अजय कुमार ने गाए भक्ति गीत

चुरारा मंडल से आए करीब 1000 कांवड़ियों का स्वागत, भोजन और जलपान का प्रबंध प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर किया गया। SDM ने 1000 कांवड़ियों के खानपान की व्यवस्थाओं की निगरानी की और फिर कांवड़ियों के बीच जाकर अंजनी के नंदना की बार-बार वंदना जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कांवड़ियों ने भी जमकर बम बम भोले के जयकारे लगाए. कोतवाली प्रभारी विद्यासागर सिंह ने सेवा की मिसाल पेश की। वह हाईवे किनारे कांवड़ियों के लिए खुद रोटियां बेलते दिखाई दिए। ये तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं, तो लोगों ने भी यही कहा “अफसर हो तो ऐसे”।

1000 कांवड़ियों का सेवा सत्कार

चुरारा मंडल से आए करीब 1000 कांवड़ियों के लिए प्रशासन की ओर से भोजन, जलपान और ठहरने की व्यवस्था की गई थी। इस व्यवस्था की खुद SDM ने निगरानी की और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी कांवड़िए को कोई परेशानी न हो। इस सेवा भाव को देखकर श्रद्धालुओं ने खुले दिल से प्रशंसा की।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment