हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल 100 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ पाती हैं। बॉलीवुड में क्लासिक फिल्में सिर्फ बड़े बजट या स्टार पावर से नहीं बनतीं, बल्कि गहरी कहानी, दमदार अभिनय और इमोशनल कनेक्शन ही किसी फिल्म को यादगार बनाते हैं। आने वाले साल तय करेंगे कि इनमें से कौन सी फिल्में क्लासिक मूवीज की लिस्ट में शामिल हो जाती है।
बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिल में खास जगह बना पाती हैं। समय के साथ कुछ फिल्में सिर्फ हिट नहीं रहतीं, बल्कि “क्लासिक” का दर्जा हासिल कर लेती हैं। जैसे 70 के दशक की ‘आनंद’, ‘बॉबी’ और ‘दीवार’, या 90 के दौर की ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘आशिकी’। इसी तरह अब सवाल उठ रहा है कि 2015 के बाद रिलीज हुई कौन-सी फिल्में भविष्य में क्लासिक मानी जाएंगी?
रेडिट पर जब एक यूजर ने यह सवाल पूछा तो लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी पसंद की फिल्मों का जिक्र किया। सबसे ज्यादा बार सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का नाम सामने आया। इस फिल्म ने भारत और दुनिया भर में कुल 918 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था। एक नेकदिल मुसलमान और एक पाकिस्तानी बच्ची की इमोशनल कहानी ने लोगों को दिल से जोड़ दिया, और यही बात इसे क्लासिक की रेस में सबसे आगे ले जाती है।
वहीं बात अगर आमिर की ‘दंगल’ की करें तो इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ का बिजनेस किया था और अब तक इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी।
इनके अलावा ‘सुलतान’, ‘तुम्बाड’ और ‘अंधाधुन’, ‘मसान’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘लापता लेडीज’ का नाम भी क्लासिक फिल्मों की लिस्ट के लिए सुझाया जा रहा है।
सलमान खान की एक और फिल्म ‘सुलतान’ को भी इस सूची में जगह मिली है। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और दर्शकों को एक्शन, इमोशन और प्रेरणा का अच्छा मेल दिखाया।
इन मसाला फिल्मों के अलावा कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो अपने कंटेंट और अभिनय के दम पर क्लासिक मानी जा सकती हैं। इनमें 2015 में आई ‘मसान’ खास है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भले ही बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन इसकी कहानी और अभिनय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ साल 2018 में आई थी और इस फिल्म ने 27.05 का कलेक्शन किया था।
इस वक्त ‘सैयारा’ फिल्म थिएटर में धमाल मचा रही है और इसकी दीवानगी अलग ही देखने को मिल रही है। शोज हाउसफुल जा रहे हैं और अहान पांडे की एक्टिंग और फिल्म की लव स्टोरी को बहुत पसंद किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में कौन सी मूवीस क्लासिकल लिस्ट में शामिल होती है।
