Cricket: लाल गेंद के लाल बादशाह आयुष म्हात्रे ने रचा नया इतिहास, 206 रन ठोक वैभव सूर्यवंशी को पछाड़ा

वैभव सूर्यवंशी का छक्के लगाने में व्हाइट बॉल क्रिकेट में जवाब नहीं। लेकिन, जैसे ही बात रेड बॉल क्रिकेट की आती है। आयुष म्हात्रे अंडर 19 क्रिकेट में सबसे आगे खड़े भारतीय दिखते हैं। आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट में अब नया सितारा चमक रहा है – आयुष म्हात्रे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

आयुष ने तोड़ा सौरभ तिवारी का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ते हुए आयुष म्हात्रे ने एक सीरीज में कुल 9 छक्के जड़े। वैसे तो वैभव सूर्यवंशी को व्हाइट बॉल क्रिकेट का सिक्सर किंग माना जाता है, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में आयुष म्हात्रे की चमक हर किसी को हैरान कर रही है। खास बात यह रही कि इनमें से 6 छक्के तो उन्होंने सिर्फ एक पारी में लगाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सौरभ तिवारी के नाम था, जिन्होंने साल 2007-08 में 8 छक्के लगाए थे। वहीं वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज में 7 छक्के लगाए थे। लेकिन अब आयुष ने उनसे 2 छक्के ज्यादा लगाकर इतिहास रच दिया है।इतना ही नहीं अंडर 19 टेस्ट मैच में आयुष म्हात्रे 200 से ज्यादा रन बनाने इकलौते भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।

दो छक्के ज्यादा लगाकर बनाया रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 4 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में 7 छक्के लगाए थे। वैभव तो सौरभ तिवारी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे। लेकिन, अब आयुष म्हात्रे ने ना सिर्फ सौरभ तिवारी का रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि वैभव सूर्यवंशी से भी 2 छक्के ज्यादा मारे हैं।

रिकॉर्ड तोड़ 206 रन की कप्तानी पारी

आयुष म्हात्रे ने सिर्फ छक्कों के मामले में बाजी नहीं मारी, बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे यूथ टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 80 रन और दूसरी पारी में 126 रन बनाए। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 206 रन ठोक दिए। यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय अंडर-19 कप्तान द्वारा यूथ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। आयुष म्हात्रे ने इस मामले में 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड तन्मय श्रीवास्तव के नाम था, जिन्होंने 2006 में यूथ टेस्ट सीरीज के एक मैच में 199 रन बनाए थे।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment