Astro Tips: इन ज्योतिषीय उपायों से रिश्तों में आएगी मिठास, वैवाहिक जीवन से दूर होगी कलह

अगर आपके पति आपकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं और आपको भी अपने पति से ऐसी ही शिकायतें रहती हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बता रहे हैं ज्योतिष के ऐसे उपाय जिनको करने से आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

हर दंपत्ति की यह इच्छा होती है कि उनके वैवाहिक जीवन में सदा प्रेम और सम्मान बना रहे। जीवन में उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है और कई बार पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर कलह शुरू हो जाती है। ऐसे में रिश्तों को सहेजने के लिए आपसी संवाद और समझदारी के साथ-साथ कुछ खास ज्योतिषीय उपाय भी बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। इसके अलावा ऐसी स्थिति में ज्योतिषीय उपाय, जैसे कि पति-पत्नी द्वारा विशिष्ट मंत्रों का जाप, मंदिर जाना और धार्मिक वस्तुओं का दान भी सहायक हो सकते हैं।

पति के क्रोध को लौंग से करें शांत

अगर पति अधिक क्रोधित होते हैं या बात-बात पर अपमान करते हैं तो महिलाएं शनिवार के दिन 21 लौंग अपने दाहिने हाथ में लेकर पति का नाम 21 बार लें। इसके बाद इन लौंगों को घर के मंदिर में रख दें। अगले दिन रविवार को सुबह उठकर इन लौंगों को कपूर के साथ जला दें। यह उपाय लगातार आठ शनिवार तक करें। अगर फायदा न मिले तो इस उपाय को तीन बार दोहराया जा सकता है।

पति-पत्नी के बीच में कटुता हो तो एक शहद की शीशी लें और उसमें अपनी और पार्टनर की प्रेममय तस्वीर को कलावें से 7 बार लपेट कर रख दें। याद रहे ये फोटो पूरी तरह से शहद में डूब जाये। अब इसे मंदिर में किसी भी स्थान पर रख दें और फिर देखें चमत्कार आपको पति का अपार प्यार मिलने लगेगा।

रोजाना पति-पत्नी को मिलकर “ॐ नमः शिवाय” या “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे मानसिक शांति मिलती है और रिश्ते में मधुरता आती है।

पति-पत्नी को हर गुरुवार को राम-सीता के मंदिर जाना चाहिए और प्रसाद चढ़ाना चाहिए। पति-पत्नी को हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में हल्दी मिला पानी डालना चाहिए।

अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण की सुंदर और प्रेममयी तस्वीर लगाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment