Warning: साइबर ठगों का नया हथियार, स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स, सरकार ने दी चेतावनी

भारत सरकार के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है। सरकार ने कहा है कि साइबर अपराधी कई स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनसे आपकी बैंकिंग डिटेल्स और व्यक्तिगत जानकारी खतरे में पड़ सकती है।

किन ऐप्स से है खतरा?

सरकार ने AnyDesk, TeamViewer, QuickSupport जैसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स को खास तौर पर खतरनाक बताया है। ये ऐप्स आपके फोन की स्क्रीन का रियल-टाइम एक्सेस किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकते हैं। इससे बैंकिंग लेन-देन के दौरान OTP, पासवर्ड और संवेदनशील डेटा चोरी हो सकता है।

कैसे होती है धोखाधड़ी?

जब कोई यूजर स्क्रीन शेयरिंग ऐप इंस्टॉल करता है, तो यह ऐप्स कई तरह की परमिशन मांगते हैं। अधिकतर लोग बिना सोचे-समझे ‘Allow’ कर देते हैं। इसके बाद अपराधी फोन की स्क्रीन लाइव देख सकते हैं। बैंकिंग ट्रांजैक्शन के दौरान यूजर द्वारा डाला गया OTP और पासवर्ड भी अपराधियों के पास पहुंच जाता है।

सरकार की सख्त सलाह

सरकार ने स्पष्ट कहा है कि यदि आपके फोन में ऐसे कोई स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स पहले से इंस्टॉल हैं, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें। साथ ही इन ऐप्स को दोबारा इंस्टॉल न करें। खासकर, यदि आप अपने स्मार्टफोन से बैंकिंग या UPI जैसे संवेदनशील काम करते हैं, तो स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स से बचें।

सुरक्षित रहने के टिप्स

किसी अनजान लिंक या कॉल से ऐप डाउनलोड न करें।

केवल गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ही भरोसेमंद ऐप्स डाउनलोड करें।

स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स तब तक न इंस्टॉल करें, जब तक कोई विश्वसनीय संस्था इसकी मांग न करे।

सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीयता सेटिंग्स मजबूत करें।

बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करते समय कभी भी अपनी स्क्रीन शेयर न करें।

साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे करें?

अगर आप साइबर फ्रॉड या धोखाधड़ी के शिकार होते हैं, तो तुरंत कार्रवाई करें:

www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके रिपोर्ट करें।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

सरकार की यह चेतावनी सभी नागरिकों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी की गई है। डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जितना बढ़ रहा है, उतना ही सावधानी बरतना जरूरी है। टेक्नोलॉजी के साथ सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment