Old Trafford में बुमराह का जलवा तय, दो बड़े रिकॉर्ड्स पर निगाहें, इंग्लैंड में नया इतिहास रचने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की पूरी संभावना है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट उनका इस दौरे का आखिरी मुकाबला हो सकता है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पुष्टि की है कि “जस्सी भाई खेलेंगे.”

दो दिग्गज रिकॉर्ड्स पर बुमराह की नजरें

बुमराह के पास इस मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 11 टेस्ट में 49 विकेट लिए हैं. अगर वे 5 विकेट और लेते हैं, तो पाकिस्तान के वसीम अकरम (53 विकेट) को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे.

SENA देशों में पांच विकेट हॉल में बुमराह टॉप पर आ सकते हैं

बुमराह और अकरम दोनों ही SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 11-11 बार एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं. मैनचेस्टर में अगर बुमराह एक और “फाइव-फॉर” ले लेते हैं, तो वह इस लिस्ट में अकेले टॉप पर पहुंच जाएंगे. इस सूची में मुथैया मुरलीधरन 10 बार के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

इंजरी संकट में भारतीय पेस अटैक, बुमराह की ज़िम्मेदारी बढ़ी

आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोटों के चलते भारतीय तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अब बुमराह और सिराज के कंधों पर है. अर्शदीप अंगूठे की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, जबकि आकाश दीप की ग्रोइन इंजरी गंभीर बताई जा रही है.

सीरीज बचाने का सुनहरा मौका

फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत के पास मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने का शानदार मौका है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम को बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. सभी निगाहें अब बुमराह के जादुई स्पेल पर टिकी हैं.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment