Heartbreak: ना बेरोजगारी रुला पाई, ना महंगाई लेकिन ‘सैयारा’ ने बना दिया नौजवानों को आशिक-ए-आंसू, दिल्ली से बिहार तक बिखरी मोहब्बत की तकलीफ, पढ़ें

इन दिनों एक फिल्म सैयारा ने सोशल मीडिया पर दिलों को झकझोर रही है क्यूंकि ये कोई आम लव स्टोरी नहीं बल्कि ऐसा इमोशनल विस्फोट है, जिसने थिएटरों को आंसुओं का दरिया बना दिया है. देश के कई शहरों, खासतौर पर बिहार, दिल्ली और मुंबई से ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां युवा थिएटर में छाती पीट-पीटकर रोते दिखाई दे रहे हैं

बिहार का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया!

सबसे वायरल वीडियो बिहार से सामने आया है, जिसमें एक युवक फिल्म का टाइटल सॉन्ग सैयारा तू तो… सुनते हुए ज़ोर-ज़ोर से रो रहा है और अपनी छाती पीटता दिख रहा है. वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया है मानो स्क्रीन पर उसकी खुद की अधूरी मोहब्बत चल रही हो.

दिल्ली-मुंबई में दिखा ऐसा हाल

दिल्ली-मुंबई के थिएटरों में भी युवक-युवतियों की आंखें नम दिखाई दीं. ये दीवानगी अब सिर्फ सिनेमा की कहानी नहीं रही, ये उन लाखों युवाओं की अधूरी कहानियों का प्रतीक बन चुकी है, जिन्हें अब तक कोई नहीं समझ पाया. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा भाई अगर इतनी मेहनत पढ़ाई में लगाई होती तो आज PSC क्लियर कर SDM बन गया होता तो वहीं एक पत्रकार ने गहराई से कहा सैयारा इस पीढ़ी की क़यामत से क़यामत तक’ है, हर जमाने का इश्क़ अपना तरीका चुनता है रोने का…फिल्म ने ये भी साबित किया है कि जब दिल टूटता है तो लड़के भी रोते हैं और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. एक और यूज़र ने लिखा अगर थिएटर में कोई चुपचाप रोता मिले, तो वीडियो मत बनाओ, पास बैठो शायद वो भी तुम्हारी तरह ही किसी अधूरी कहानी में उलझा है. अब सवाल यह नहीं कि लोग क्यों रो रहे हैं, सवाल यह है कि क्या हमारा समाज टूटे दिलों की आवाज़ सुन रहा है?

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment