सोशल मीडिया पर अशोभनीय वीडियो पोस्ट करने वाले करणी सेना नेता के खिलाफ फिर दर्ज हो गई है जिसके बाद वो फरार ही गए है.
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ गंभीर और शर्मनाक है. दरअसल करणी सेना के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने इकरा हसन के लिए सोशल मीडिया पर बेहद अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी की, जिसमें निकाह का प्रस्ताव देते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. इस हरकत पर इकरा हसन ने सख्त प्रतिक्रिया दी और साफ कहा कि वो ऐसे लोगों को बिल्कुल नहीं छोड़ेंगी.
मुरादाबाद में FIR दर्ज!
अब राणा पर मुरादाबाद के कटघर थाने में FIR दर्ज हो चुकी है. उनके खिलाफ BNS और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद भारी जन आक्रोश भी देखने को मिला. बता दें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया और महिला गरिमा की बात को गंभीरता से उठाया.
FIR के बाद योगेंद्र राणा फरार!
बताया जा रहा है कि FIR के बाद योगेंद्र सिंह राणा फरार हो गया है, उसका फोन भी स्विच ऑफ है. पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक राणा की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. आपको बता दें इकरा हसन हाल ही में शिव भक्तों को अपने हाथों से खाना परोसते हुए नजर आई थीं, जिससे उन्होंने गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की थी. यह वीडियो कुछ कट्टरपंथियों को खटक गया, और तभी राणा ने इकरा को निशाना बनाया लेकिन इकरा न तो झुकीं और न ही पीछे हटीं.
सपाइयों ने बताया हर महिला का अपमान!
19 जुलाई को सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और साफ संदेश दिया कि यह सिर्फ इकरा हसन नहीं, बल्कि हर महिला का अपमान है. मुस्लिम समाज ने भी इस बयान की निंदा की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अपील की है कि ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक किया जाए. अब कानून अपना काम कर रहा है और पूरा समाज इकरा के साथ खड़ा है.
