Lucknow: मां बनी जल्लाद, चार साल की बेटी को रौंदकर ली जान, फ्लैट हथियाने की साजिश में गई मासूम की जान

लखनऊ से आई इस दर्दनाक खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है। जहां चार साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई और इस वारदात का आरोप किसी अनजान व्यक्ति पर नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां पर है। पुलिस की जांच में सामने आई सच्चाई इतनी चौंकाने वाली है कि सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा।

पत्नी ने पति पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

यह घटना लखनऊ के कैसरबाग इलाके की है, जहां रौशनी नाम की महिला अपनी बच्ची के साथ रहती थी। 14 जुलाई की रात रौशनी ने पुलिस को फोन कर कहा कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति शाहरुख ने की है। उसने दावा किया कि शाहरुख उससे और बेटी से नफरत करता था। रौशनी के मुताबिक, शाहरुख दीवार फांदकर चार मंजिल ऊपर फ्लैट में आया और बेटी की जान ले ली। पुलिस ने रौशनी की शिकायत पर शाहरुख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने पर पुलिस को हुआ मां पर शक

शुरुआत में सब कुछ रौशनी की बताई कहानी के मुताबिक ही लगता था, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो कहानी का सच सामने आने लगा। रिपोर्ट में पाया गया कि बच्ची की मौत 24 से 48 घंटे पहले हुई थी। इसके अलावा शव से दुर्गंध आने लगी थी, जिससे साफ हुआ कि हत्या का समय रौशनी की बताई बातों से मेल नहीं खा रहा। पुलिस ने शाहरुख के मोबाइल की लोकेशन जांची तो यह साफ हो गया कि वह उस समय उस इलाके में था ही नहीं। यही नहीं जांच में यह भी पता चला कि शाहरुख की टांग दो महीने पहले टूटी थी और उसमें रॉड डाली गई थी। ऐसे में उसके लिए चार मंजिला बिल्डिंग पर चढ़ना लगभग असंभव था। अब पुलिस का शक रौशनी और उसके लिव-इन पार्टनर उदित जायसवाल पर गया। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने कुबूल किया गुनाह

पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि बच्ची की हत्या उन्होंने ही की है। 13 जुलाई की रात रौशनी और उदित नशे में थे। बच्ची ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया और पापा को सब बताने की धमकी दी। गुस्से में रौशनी ने बच्ची के पेट पर पैर रख दिया और उदित ने उसका मुंह दबा दिया। कुछ ही मिनटों में बच्ची की जान चली गई। इस वारदात के बाद भी दोनों उसी कमरे में सोते रहे।

बच्ची बन रही थी रौशनी और उसके प्रेमी के बीच रुकावट

अगली सुबह दोनों ने फ्लैट छोड़ दिया और एक होटल में ठहर गए। बाद में वापस आए तो लाश को एसी के सामने रखकर कमरे में परफ्यूम छिड़क दिया ताकि बदबू कम हो जाए। इसके बाद रौशनी ने पुलिस को फोन कर शाहरुख पर झूठा आरोप लगाया। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि रौशनी का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह उदित के साथ रहना चाहती थी। बच्ची दोनों के रिश्ते में रुकावट बन रही थी। यही नहीं, रौशनी फ्लैट और प्रॉपर्टी भी हथियाना चाहती थी।

पुलिस ने रौशनी और उदित को किया गिरफ्तार

रौशनी की पृष्ठभूमि भी विवादों से भरी रही है। पहले वह बार डांसर रह चुकी है और नशे की लत से परेशान थी। उसने अपने पति और ससुराल वालों पर कई बार झूठे आरोप भी लगाए। फिलहाल पुलिस ने रौशनी और उदित को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो चुकी है। इस घटना ने लखनऊ ही नहीं, पूरे देश को झकझोर दिया है। एक मां के हाथों अपनी ही बेटी की जान जाना समाज के लिए गहरा सवाल है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment