England में छक्कों की बारिश, भारत का 14 साल का तूफान: वैभव सूर्यवंशी!

भारत की अंडर 19 टीम के साथ वैभव सूर्यवंशी फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर हैं। मैच में वैभव सूर्यवंशी अपने शानदार बल्लेबाजी से सबके दिलों पर छा गए हैं। क्योंकि उन्होंने वहां 30 छक्के लगाते हुए अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है। इसी दौरान उन्हें वो सम्मान इंग्लैंड में मिलता दिखा है, जिसके वो वाकई हकदार हैं।

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है। महज 14 साल की उम्र में वैभव ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर क्रिकेट प्रेमी हैरान हैं। वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक कुल 30 छक्के लगाकर सबको चौंका दिया है और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड में विशेष सम्मान भी मिला है।

वैभव सूर्यवंशी का यह इंग्लैंड दौरा उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है जिसे उन्होंने ऐतिहासिक बना दिया है। भारत की अंडर-19 टीम में खेलते हुए उन्होंने 5 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला है। इन 6 मुकाबलों में उन्होंने कुल 30 छक्के लगाए हैं, जिसमें से 29 छक्के उन्होंने वनडे मैचों में जड़ते हुए 355 रन बनाए। वहीं टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 1 छक्का लगाकर कुल 70 रन जोड़े।

वैभव की तूफानी बल्लेबाजी के चलते मिली उनके उसी स्टारडम इमेज का नतीजा है कि वहां फैंस भी उन्हें सिर-आंखों पर बिठाते दिखे। अब इससे बड़ा सम्मान उनके लिए और क्या हो सकता था? इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ना सिर्फ अपने फैंस से घिरे दिखे बल्कि उन्हें ऑटोग्राफ भी देते नजर आए। 14 साल के वैभव के लिए वाकई ये किसी बड़े एहसास से कम नहीं होगा।

वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब उन्होंने इंग्लैंड में फैंस को ऑटोग्राफ दिए, तो वह दाएं हाथ से लिखते नजर आए। इससे पता चलता है कि वह लेखन के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं जबकि क्रिकेटिंग स्किल्स में बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment