गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। मेरठ रोड चौराहे पर इंटीग्रेटेड कांवड़ कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से पूरे कांवड़ रूट्स की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज पर नजर रखते हुए ड्रोन कैमरों के जरिए भी संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है।
11 कंट्रोल रूम से हो रही कांवड़ रूट की निगरानी
डीसीपी सिटी जोन धवल जायसवाल ने आज इस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि गाजियाबाद में कुल 11 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से पूरे कांवड़ रूट पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा 1600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और दर्जनों ड्रोन कैमरे लगातार निगरानी का काम कर रहे हैं।
क्यूआरटी और पीएसी के जवान भी सुरक्षा में तैनात
डीसीपी ने बताया कि करीब 240 से अधिक बीट्स बनाई गई हैं, जिन पर तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी सुरक्षा के साथ-साथ साफ-सफाई, लाइट और पानी जैसी व्यवस्थाओं पर भी नजर रख रहे हैं। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए क्यूआरटी और पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं।
3500 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात
प्रशासन का कहना है कि ड्रोन कैमरे मुख्य रूप से कांवड़ मार्गों, संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और सघन आबादी वाले इलाकों में छतों पर निगरानी का कार्य कर रहे हैं। गाजियाबाद में लगभग 3500 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।
