सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लंदन और शुभमन गिल के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई है। दरअसल हाल ही में वो लंदन में एक कार्यक्रम में नजर आई थीं जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम भी पहुंची थी।
सारा तेंदुलकर को लंदन में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के आस-पास देखा गया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चाएं फिर तेज हो गईं। लेकिन जब टीम इंडिया को शुभमन गिल की कप्तानी में लॉर्ड्स में हार मिली, उसी दिन सारा तेंदुलकर जश्न मनाती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे कि क्या सारा टीम इंडिया की हार का जश्न मना रही थीं? हाल ही में युवराज सिंह की ओर से आयोजित डिनर पार्टी से उन दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे। बड़ी बात ये है कि सारा तेंदुलकर के जश्न की तस्वीरें उसी तारीख की हैं, जिस दिन लॉर्ड्स में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को हार मिली। अब सारा तेंदुलकर 14 जुलाई को टीम इंडिया की हार का जश्न तो नहीं मना रही थीं। तो फिर उन्होंने किस बात का जश्न मनाया?
दरअसल, 14 जुलाई को सारा तेंदुलकर इंग्लैंड में नहीं, बल्कि फ्रांस में थीं। और फ्रांस में 14 जुलाई को ‘बास्टील डे’ मनाया जाता है, जो वहां की क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है। सारा ने इस खास मौके पर अपनी दोस्त साशा जयराम के साथ जश्न मनाया और उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। साशा जयराम पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और सारा की करीबी दोस्त हैं। उनके द्वारा भी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए, जिसमें दोनों फ्रांसीसी स्टाइल में जश्न मनाते नजर आ रही हैं। सारा की इन तस्वीरों ने साफ कर दिया कि उनका जश्न टीम इंडिया की हार से कोई लेना-देना नहीं था।
इससे पहले सारा तेंदुलकर को लंदन में विम्बल्डन टूर्नामेंट का आनंद लेते भी देखा गया था। उनके साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस बनिता संधू भी नजर आई थीं। इसके बाद वे फ्रांस घूमने निकल गईं। सारा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी ट्रैवल डायरी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। जिसका पता उनके इंस्टाग्राम को देखकर भी चलता है।
