IPL 2026 से पहले बड़ा ट्रांसफर? क्या सच में CSK में जाएंगे संजू सैमसन? जानिए पूरी ट्रेड प्रक्रिया

आईपीएल 2025 का सीजन खत्म होते ही चर्चाएं तेज हो गई हैं कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब नई जर्सी में दिख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल करने की बातचीत चल रही है. ये चर्चा इसलिए हैरान करने वाली है क्योंकि सैमसन फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के रिटेन प्लेयर हैं. तो सवाल उठता है – ये डील हो कैसे सकती है?

IPL में ट्रेड कैसे होता है?

दरअसल, आईपीएल में एक सीजन खत्म होने और अगले सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों का ट्रेडिंग विंडो खुलता है. इस दौरान कोई भी खिलाड़ी अपनी वर्तमान टीम छोड़कर दूसरी टीम से जुड़ सकता है – लेकिन ये प्रक्रिया कुछ शर्तों और नियमों के साथ होती है. ट्रेड दो तरीके से हो सकता है – ऑल कैश डील या प्लेयर-फॉर-प्लेयर एक्सचेंज.

कौन-कौन से नियम लागू होते हैं?

आईपीएल ट्रेडिंग के नियम बड़े साफ हैं. सबसे पहले, नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी को तुरंत ट्रेड नहीं किया जा सकता. दूसरा, ट्रेड के दौरान खिलाड़ी को अलग से कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं दिया जा सकता. साथ ही, खिलाड़ी की सहमति के बिना कोई भी डील पूरी नहीं हो सकती.

फाइनेंशियल एंगल क्या कहता है?

अगर कोई खिलाड़ी, मान लीजिए संजू सैमसन जैसे, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपये है – ट्रेड किए जाते हैं, तो खरीदने वाली टीम (जैसे CSK) के पर्स में से 15 करोड़ घट जाएंगे. वहीं, बेचने वाली टीम (RR) के पर्स में उतनी ही राशि जुड़ जाएगी. इस संतुलन को बरकरार रखने के लिए ही ट्रेड नियम बनाए गए हैं.

क्या संजू वाकई CSK जॉइन करेंगे?

हालांकि अभी तक न तो राजस्थान रॉयल्स और न ही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस पर आधिकारिक बयान दिया है, लेकिन यदि सैमसन की सहमति मिलती है और दोनों टीमों की बातचीत सकारात्मक रहती है, तो ये आईपीएल के इतिहास का सबसे चर्चित ट्रेड बन सकता है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment