Lords में केएल राहुल का चमका बल्ला, दूसरी बार भारतीय क्रिकेट में हुआ ये कमाल

खबर है कि केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बाद राहुल ने अब लॉर्ड्स में भी सेंचुरी जड़ दी है। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर ने अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया।

भारतीय ओपनर केएल राहुल ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक जड़ते हुए खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने लॉर्ड्स में अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाकर इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 177 गेंदों में 13 चौकों जड़कर 100 रन बनाए। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर ने अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल ने वो कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था। राहुल इस ऐतिहासिक मैदान में एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए। दूसरे दिन अर्धशतक जमाकर 53 रन पर नाबाद लौटे राहुल ने दूसरे दिन कुछ आक्रामक अंदाज दिखाया और बाउंड्री बटोरने पर ध्यान दिया। इस दौरान ब्रायडन कार्स के एक ओवर में तो राहुल ने लगातार 3 चौके भी जमाए। इस दौरान राहुल ने पंत के साथ मिलकर टीम इंडिया को 250 रन के पार भी पहुंचाया।

लॉर्ड्स में तीसरे दिन दूसरा शतक

इससे पहले 2021 में इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने इस मैदान पर अपना पहला शतक लगाया था। अब तीन साल बाद उन्होंने एक बार फिर इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना बल्ला चमकाया।

लॉर्ड्स टेस्ट में राहुल ने दूसरे दिन 53 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन उन्होंने आक्रामक शुरुआत की और ब्रायडन कार्स के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़ते हुए अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि, 98 रन पर उनके और ऋषभ पंत के बीच तालमेल की कमी से पंत रन आउट हो गए, जिससे राहुल को लंच के बाद शतक पूरा करना पड़ा।

राहुल अपने शतक को भले ही बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए लेकिन इस पारी से उन्होंने इतिहास जरूर रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर एक से ज्यादा शतक जमाने वाले राहुल सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर एक या दो नहीं बल्कि 3 शतक जमाए थे। राहुल की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इस सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर एक बार भी शतक नहीं जमा सके।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment