Gurgaon: बेटी ने उड़ान भरी, बाप ने काट दिए पर, वीडियो बना राधिका की मौत की वजह!

उत्तर प्रदेश की उभरती हुई स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है। जिस बेटी को लोग खेल में देश का नाम रोशन करने वाला सितारा मान रहे थे, उसी बेटी की गोली मारकर हत्या उसके सगे पिता ने कर दी। यह मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही चौंकाने वाला भी।

पिता ने उतारा बेटी को मौत के घाट

दरअसल राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की गुरुवार दोपहर गुड़गांव के सुशांत लोक-2 स्थित उनके आवास पर उनके पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में जो बातें सामने आ रही हैं, उनसे यह साफ हो रहा है कि एक साधारण-सी बात ने एक पिता को ऐसा खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

म्यूजिक वीडियो को लेकर नाराज थे पिता

पुलिस सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था, जिसमें वह इनाम-उल-हक नाम के कलाकार के साथ नजर आ रही थीं। वीडियो में राधिका इनाम के पीछे बाइक पर बैठी हुई दिख रही थीं। हालांकि यह वीडियो एक प्रोफेशनल शूट का हिस्सा था और इस शूट में राधिका की मां भी उनके साथ थीं। लेकिन राधिका के पिता को यह वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया।

वीडियो डिलीट ना करने पर कर दी हत्या

राधिका के पिता का मानना था कि यह वीडियो परिवार की ‘इज्जत’ के खिलाफ है और उन्होंने राधिका को इसे डिलीट करने के लिए कहा। राधिका ने शायद उनकी बात नहीं मानी, और यही बात उनके पिता को बुरी तरह चुभ गई। पुलिस का कहना है कि इसी गुस्से में आकर उन्होंने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

राधिका से कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं- इनाम

इस मामले में म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले इनाम-उल-हक ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि उनका राधिका से कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं था। उन्होंने बताया कि अब तक राधिका से उनकी सिर्फ दो बार मुलाकात हुई थी और वो भी सिर्फ प्रोफेशनल शूट्स के सिलसिले में। उन्होंने बताया कि आखिरी बार राधिका से बात तीन महीने पहले हुई थी जब वह एक एड शूट को लेकर चर्चा कर रही थीं। इसके बाद कोई संपर्क नहीं रहा।

इनाम ने कहा कि राधिका ने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट भी ज्यादा नहीं किया और उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि इस वीडियो को लेकर कोई परेशानी है। उन्होंने यह भी बताया कि राधिका की मां खुद शूट पर मौजूद थीं, जिससे यह साफ होता है कि परिवार को शूट की जानकारी थी।

राधिका की मौत न सिर्फ एक होनहार खिलाड़ी की ज़िंदगी को खत्म कर गई, बल्कि ये सवाल भी खड़ा कर गई है कि आज के दौर में भी लड़की की आज़ादी और उसकी पसंद को ‘इज्जत’ के नाम पर कुचल दिया जाता है। लोग इस घटना से बेहद आहत हैं और सोशल मीडिया पर इस हत्या की कड़ी निंदा हो रही है। बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि जब एक पिता ही बेटी की उड़ान काट दे, तो समाज में सुरक्षा और स्वतंत्रता की बातें क्या मायने रखती हैं?

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment