Famous Comedian कपिल शर्मा के नए कैफे Kap’s पर फायरिंग, कनाडा में 6 दिन पहले हुई ओपनिंग

फेमस कॉमेडियन और फिल्म एक्टर कपिल शर्मा के कैफे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा में कपिल के Kap’s कैफे की कुछ दिनों पहले ओपनिंग हुई है जिस पर फायरिंग की गई है। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना कनाडा के सरे इलाके की है। कुछ ही दिनों पहले यहां कपिल शर्मा के कैफे की बड़े स्तर पर ओपनिंग की गई थी। कपिल के इस कैफे पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही थी। कपिल ने खुद कुछ रोज़ पहले अपने इस इंटरनेशल कैफे का वीडियो शेयर किया था। फायरिंग का ये वीडियो रात का है, जहां एक कार सवार कैफे के शीशों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बब्बर खालसा ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने ली है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में हरजीत सिंह उर्फ लाडी का नाम सामने आ रहा है। लाडी बब्बर खालसा से जुड़ा एक कुख्यात आतंकी है और भारत की NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है।

कपिल के इस कैफे को खुले मात्र 6 दिन हुआ है कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कैफे की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। कपिल शर्मा इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। ऐसे में फायरिंग जैसी सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना को चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि कपिल का कैफे जिस इमारत में है, उसका मालिक कोई और है। उनके फैंस इस खबर से हैरान और चिंतित हैं।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment