Kanwar Yatra 2025: अगर आप भी कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं? तो इन जरूरी सामान को साथ ले जाना ना भूलें

सावन के साथ ही कांवड़ यात्री की शुरुआत भी हो रही हैं। सफर में आपको अपने साथ कुछ जरूरी सामान लेकर जरुर जाना चाहिए। कांवड़ यात्रा कठिन जरूर होती है लेकिन अगर तैयारी अच्छी हो तो यह यात्रा बेहद सुलभ और सुखद बन सकती है। खासकर अगर आप पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी सामानों को साथ ले जाना बेहद जरूरी है।

सावन का महीने का इंतजार भगवान शिव के भक्तों के बेसब्री से होता है। इस साल 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही हैं और पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। सावन के महीने में आने वाले सोमवार में भक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके साथ ही इस दौरान कांवड़ यात्रा की जाती है। इसमें कांवड़ियां गंगाजल लेना के पैदल यात्रा करते हैं, फिर वापिस लौटते हैं और शिवलिंग को यह जल अर्पित करते हैं।

आरामदायक कपड़े और जूते

कांवड़ यात्रा के दौरान हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना सबसे जरूरी होता है। जैसे कि कॉटन की टी-शर्ट, हाफ पैंट या ढीले पायजामे। इसके अलावा अच्छी क्वालिटी के स्पोर्ट्स शूज़ या मजबूत चप्पल पहनें जो लंबे रास्ते में आपके पैरों को सपोर्ट दें। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए रेनकोट या छाता जरूर रखें।

फर्स्ट एड बॉक्स जरूर पैक करें

अपने साथ एक छोटा सा फर्स्ट एड बॉक्स लेकर जाएं। जिसमें बैंडेज, डेटॉल, कॉटन, उल्टी और एसिडिटी की दवा, पेट, बॉडी और सिर दर्द की दवा और ओआरएस जैसी कुछ जरूरी चीजें हों। लंबी पैदल यात्रा के दौरान पैरों में छाले हो सकते हैं। इसलिए डॉक्टर से बाद कर पाउडर या एंटीसेप्टिक क्रीम साथ रहें। साथ ही मॉइस्चराइज रखना भी सही रहेगा। अगर आपको बीपी, शुगर या सेहत से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो यात्रा में जाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें और जरूर दवाइयां जरूर साथ में रखें।

खाने-पीने का भरपूर सामान रखें

भूख और थकान से बचने के लिए अपने साथ हल्का और पौष्टिक खाना रखें। जैसे कि ड्राय फ्रूट्स (बादाम, किशमिश, काजू), बिस्कुट, नमकीन, मूंगफली, चॉकलेट और इंस्टेंट फूड जैसे मैगी आदि। पानी की बोतल हमेशा साथ रखें ताकि डिहाइड्रेशन न हो।

ठहरने के लिए जरूरी सामान

इसके साथ ही रात को ठहरने के लिए पतली चटाई, एक हल्का कंबल या चादर अपने साथ रख सकतें है। टॉर्च साथ में रख सकते हैं। मोबाइल और पावर बैंक, आईडी प्रूफ जो कभी जरूरत पड़ने पर काम आ सकता है। छोटा पर्स या बैग जिसमें पैसे, जरूरी कागज, चाबी आदि रख सकें।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment