Trump फैमिली से निकलकर टाइगर वुड्स के दिल में पहुंचीं वैनेसा, 47 की उम्र में रचाएंगी शादी!

डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली हमेशा सुर्खियों में रहती है—कभी राजनीति तो कभी पर्सनल लाइफ के कारण. इस बार खबरों में हैं ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की एक्स वाइफ वैनेसा ट्रंप. एक वक्त पर ट्रंप फैमिली का हिस्सा रहीं वैनेसा अब दुनिया के जाने-माने गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं.

मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर

वैनेसा ट्रंप शादी से पहले भी अपनी अलग पहचान रखती थीं. उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और जल्द ही नाम कमा लिया. वैनेसा ने हॉलीवुड फिल्म Something’s Gotta Give में भी छोटा सा रोल निभाया था. इसके अलावा, 2011 में वह डोनाल्ड ट्रंप द्वारा होस्ट किए गए शो The Apprentice में भी नजर आई थीं.

लियोनार्डो डिकैप्रियो से भी जुड़ा रहा नाम

शादी से पहले वैनेसा की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही थी. एक समय पर उनका नाम हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ भी जुड़ा था. यानी वैनेसा हमेशा ग्लैमर वर्ल्ड और चर्चाओं का हिस्सा रही हैं.

टाइगर वुड्स संग रिश्ते की पुष्टि

मार्च 2025 में पहली बार खबर सामने आई थी कि टाइगर वुड्स और वैनेसा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने 2024 में एक प्राइवेट रिलेशनशिप की शुरुआत की थी, लेकिन जल्दी ही उनका रिश्ता सुर्खियों में आ गया. अब खबर है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

टाइगर वुड्स की नेटवर्थ भी बनी चर्चा का विषय

टाइगर वुड्स सिर्फ एक गोल्फर नहीं, बल्कि एक ब्रांड हैं. जुलाई 2025 तक उनकी कुल संपत्ति करीब 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 10,000 करोड़ रुपये) आंकी गई है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा टूर जीतने, ब्रांड डील्स और बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स से आता है.

पर्सनल से पब्लिक तक का सफर

ट्रंप फैमिली की बहु से लेकर दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल टाइगर वुड्स की पार्टनर बनने तक, वैनेसा ट्रंप ने एक दिलचस्प सफर तय किया है. अब उनकी शादी की खबर ने एक बार फिर उन्हें ग्लैमर और मीडिया की दुनिया का हॉट टॉपिक बना दिया है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment