भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि जरूर दर्ज करा ली है। जडेजा इंग्लैंड में 700 से ज्यादा रन और 25 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। यह कारनामा अब तक कोई भारतीय नहीं कर सका था।
शतक से चूक गए जडेजा
दूसरे टेस्ट में जडेजा ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। यही नहीं जडेजा ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ छठवें विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी भी की। उनकी इस साझेदारी की वजह से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट में जडेजा ने कुल मिलाकर सिर्फ एक ही विकेट लिया था जबकि उन्होंने 36 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।
इस पारी के बाद जडेजा इंग्लैंड की सरज़मीं पर 700 से ज्यादा रन और 28 विकेट पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही वे न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इतना ही नहीं, जडेजा ने दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव की खास सूची में भी अपनी जगह बना ली है। वे कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में नंबर 7 से 11 के बीच खेलते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस सूची में अब तक कपिल देव (638 रन), रॉड मार्श (729 रन), और अब रवींद्र जडेजा (692 रन) हैं।
अगर विदेशी ऑलराउंडर्स की बात करें, तो इसमें वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स का नाम सबसे पहले आता हैं। जिन्होंने इंग्लैंड में 848 रन जड़े हैं जबकि 37 विकेट हासिल किए हैं। मोंटी नोबल के बाद साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं जिन्होंने 848 रन बनाए हैं और 39 विकेट अपने नाम किए हैं। अब जडेजा ने भी ये कारनामा कर दिखाया है। यही नहीं बेहतरीन खिलाड़ी ने एक और लिस्ट में अपना नाम जोड़ लिया है। विदेशी बल्लेबाजों द्वारा इंग्लैंड में नंबर 7 से नंबर 11 के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जडेजा भी शामिल हो चुके हैं। धाकड़ खिलाड़ी ने अभी तक 692 रन बनाए हैं।उनके अलावा इस लिस्ट में कपिल देव और रॉड मार्श भी शामिल है। कपिल देव ने इंग्लैंड में 638 रन बनाए हैं जबकि रॉड मार्श ने 729 रन जड़े हैं ।
