मोहम्मद शमी के तलाक केस पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने हसीन जहां के पक्ष में फैसला सुनाया है। इसके बाद हसीन जहां ने अपने पूर्व पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर हमला बोला है और निकाह के बाद उनके साथ क्या–क्या किया सब बताया।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए शमी को आदेश दिया है कि वह अपनी पूर्व पत्नी हसीन जहां और बेटी के पालन-पोषण के लिए हर महीने 4 लाख रुपये दें। कोर्ट के इस फैसले के बाद हसीन जहां ने खुलकर अपनी बात रखी और शमी पर गंभीर आरोप लगाए।
शादी के बाद बदली जिंदगी: हसीन जहां
हसीन जहां ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया मोहम्मद शमी पर कई बड़े आरोप लगाए। हसीन जहां ने बताया कि शादी के बाद शमी ने उनका सारा काम छिड़वा दिया था। शमी ने जबरन मेरी मॉडलिंग, सारा काम और कैरियर छुड़वा दिया था। उन्होंने कहा था कि वह शादी के बाद कोई काम नहीं कर सकतीं। उन्हें हाउसवाइफ बनकर घर में ही रहना है।
हसीन जहां का कहना है कि उस समय उन्होंने ये बात मान ली थी, क्योंकि वह मोहम्मद शमी से बहुत प्यार करती थीं और पति और बच्चे के साथ रहने के लिए उन्होंने शमी की हर बात मान ली थी। उसके बाद से उनकी खुद की कोई इनकम नहीं है। इसलिए उनके और उनकी बेटी के भरण-पोषण की सारी जिम्मेदारी शमी को उठानी ही पड़ेगी।
शमी ने मना किया तो अदालत की शरण ली
हसीन जहां ने बताया कि जब उनकी खुद की कमाई बंद हो गई और शमी ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया, तो उन्हें अदालत का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा, “अगर कोई इंसान अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटेगा, तो कानून उसका रास्ता रोकेगा। मैं अपनी बेटी की परवरिश अकेले नहीं कर सकती। शमी को अपनी बेटी की भी कोई चिंता नहीं है।”
बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी काफी चर्चाओं में थी क्योंकि दोनों ने लव मैरिज की थी। मगर शादी के बाद रिश्ते में दरार आ गई। इसके बाद हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए और दोनों ने तलाक ले लिया।
