Noida को मिला तरक्की का टर्बो, 3 लाख रोजगार के साथ UP बनेगा ऐसे ‘लेदर इंडस्ट्री का सुलतान’

मेरा वचन ही मेरा शासन है, इस बात को फिर सच कर दिखाया है योगी आदित्यनाथ ने, जिन्होंने नोएडा की तस्वीर और तकदीर बदलने की ठान ली है.

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्रांति अब एक और नई ऊंचाई पर पहुंचने जा रही है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में योगी सरकार YIDA सेक्टर-8 में मेगा लेदर और फुटवियर पार्क विकसित करने जा रही है, जिसका असर सिर्फ नोएडा तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत पर पड़ेगा। करीब 3000 करोड़ रुपये के निवेश और 3 लाख रोजगार सृजन की योजना के साथ यह प्रोजेक्ट यूपी की औद्योगिक ताकत को ग्लोबल लेवल पर ले जाने वाला मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. इस पार्क के लिए 100 एकड़ ज़मीन चिन्हित की जा चुकी है, जिसकी दर महज़ 9775 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है, जिससे छोटे निवेशक भी बड़े सपनों की उड़ान भर सकें. यमुना अथॉरिटी इस प्रोजेक्ट को फुल स्पीड में जमीन पर उतार रही है.

कानपुर, आगरा के कारोबारियों को फायदा

इस योजना से कानपुर, आगरा और दिल्ली-एनसीआर के छोटे लेदर कारोबारियों को नया जीवन मिलेगा। लंबे समय से जो लोग जूता-चप्पल और चमड़े के व्यापार से जुड़े थे, अब उन्हें इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में एक विश्वस्तरीय मार्केटप्लेस मिल जाएगा. यह पार्क सिर्फ एक इंडस्ट्रियल एरिया नहीं, बल्कि युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता का पावर स्टेशन बनने जा रहा है. गांवों से दिल्ली-मुंबई भागने की जरूरत नहीं, अब रोजगार खुद गांवों तक पहुंचेगा. योगी सरकार की योजना है कि ‘मेड इन यूपी’ टैग सीधे लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क की दुकानों तक पहुंचे.

मिक्स मॉडल पर विकसित किया जा रहा

रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस पार्क को ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ के मिक्स मॉडल पर विकसित किया जा रहा है. सरकार की सब्सिडी, बेहतर कनेक्टिविटी और जेवर एयरपोर्ट की लोकेशन इसे एक गोल्डन अपॉर्च्युनिटी बना रही है जिससे ये साफ है कि अब नोएडा सिर्फ रियल एस्टेट नहीं, बल्कि रोजगार, निर्यात और नवाचार का अगला सेंटर बनने वाला है और इसका श्रेय जाता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को, जिन्होंने न सिर्फ वादा निभाया बल्कि साबित किया कि UP अब ‘उद्योग प्रदेश’ बनने की राह पर है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment