Lucknow: तांत्रिक की शर्मनाक करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला संग किया ‘कांड’, पुलिस ने लिया ये एक्शन

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने बीमार महिला को तंत्र-मंत्र के नाम पर अकेले कमरे में बुलाया, कपड़े उतरवाए और छेड़छाड़ की, शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं. घटना आशियाना थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के आशियाना में रहने वाले एक शख्स की पत्नी बीमार चल रही थी. इलाज की बजाय उसने एक तथाकथित तांत्रिक को घर बुलाया, जिससे झाड़-फूंक कर बीमारी ठीक हो सके. जब तांत्रिक घर आया तो उसने कहा कि तंत्र क्रिया अकेले में करनी होगी और कमरे में सिर्फ महिला रहेगी. जिस पर परिजनों ने उस पर भरोसा किया और कमरे से बाहर चले गए. तांत्रिक ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और फिर जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया.

महिला ने दिखाई बहादुरी

बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपी तांत्रिक ने महिला पर झाड़-फूंक के बहाने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और कपड़े उतारने को मजबूर कर दिया लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. घरवालों ने जब अंदर आने की कोशिश की तो तांत्रिक ने उन्हें डरा-धमकाकर रोकने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही आशियाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी तांत्रिक को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी तांत्रिक पर केस दर्ज

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 (छेड़छाड़), 509 (शब्दों या हरकतों से अपमान), और 506 (धमकी देना) जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अंधविश्वास में न पड़ें और किसी भी झाड़-फूंक या तांत्रिक के झांसे में आने से पहले सोचें, ताकि ऐसे अपराधों से बचा जा सके.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment