Lucknow में ‘हकीम लाला’ की दुकान नहीं, देशद्रोह की चल रही थी फैक्ट्री! योगी सरकार की कार्रवाई से POK तक मचा हड़कंप !

मलिहाबाद में देशविरोधी गतिविधियों का अड्डा ‘हकीम लाला’ उर्फ सलाउद्दीन चला रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है, ATS और NIA की जांच में पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दवाएं देने की आड़ में एक 72 वर्षीय तांत्रिक-हकीम देशद्रोह की साजिशें रच रहा था. ‘हकीम लाला’ उर्फ सलाउद्दीन नाम के इस व्यक्ति के ठिकाने पर ‘योगी फोर्स’ की रेड में भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार, कारतूस और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं. मामला लखनऊ के मिर्जागंज इलाके का है, जहां हकीम लाला का घर था और जहां पर दिन में शहद व इलाज की बातें होती थीं लेकिन रात होते ही देशविरोधी साजिशें सक्रिय हो जाती थीं. ड्रिल मशीनों की आवाजें आती थीं, लेकिन कोई नहीं जानता था कि वहां हथियार बन रहे हैं.

कॉल डिटेल्स और चैट्स में बड़ा खुलासा

जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली, तो ऑपरेशन शुरू हुआ और छापेमारी में जो सामने आया, उसने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया. ATS और फॉरेंसिक टीम ने मौके से लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए, जिनकी जांच में POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) से संपर्क का खुलासा हुआ है. कॉल डिटेल्स और चैट्स में अंतरराष्ट्रीय नंबरों और संदिग्ध बातचीत के सुराग मिले हैं, जिसके बाद अब NIA भी इस केस में कूद चुकी है.

यूपी नहीं, कश्मीर, दिल्ली और सीमा पार तक नेटवर्क

सूत्रों की मानें तो लाला का नेटवर्क सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं था, बल्कि कश्मीर, दिल्ली और सीमा पार तक फैला हुआ था. जांच में पता चला है कि उसके किराए के कमरों में रात के समय संदिग्धों की आवाजाही होती थी। शहद और दवा के व्यापार की आड़ में देशद्रोही गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस केस को गंभीरता से लिया गया है और Zero Tolerance Policy के तहत कार्रवाई की जा रही है. सरकार का स्पष्ट संदेश है कि अब यूपी में न कोई ‘हकीम’ बचेगा और न ही कोई बहुरूपिया, जो भारत के खिलाफ जहर फैलाएगा. ये मामला सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि देशविरोधी सोच पर सीधा प्रहार है. योगी सरकार की ये कार्रवाई उन सभी के लिए चेतावनी है जो मजहब, पेशा या जाति की आड़ में देश के खिलाफ साजिश रचते हैं.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment