Hathras: प्यार नहीं, प्लान था ये शादी! सुहागरात पर ठगी कर भाग निकली दुल्हनिया

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सुहागरात जैसी पवित्र रात को एक दुल्हन ने ऐसा खेल खेला कि अब ससुराल वाले हैरान-परेशान हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है।

दुल्हन बोली- “आप थक गए होंगे, सो जाइए।”

पूरा मामला सादाबाद कस्बे का है, जहां एक युवक की शादी झारखंड की एक युवती से तय की गई थी। यह रिश्ता एक शादी कराने वाले एजेंट के जरिए हुआ था और दोनों परिवारों की सहमति से 23 जून को कस्बे के एक मैरिज होम में धूमधाम से शादी भी हो गई। विदाई के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची, घरवालों ने पूरे प्यार से स्वागत किया और सभी रस्में पूरी कीं।

लेकिन असली कांड हुआ सुहागरात की रात। जब सब कुछ सामान्य लग रहा था, तभी दुल्हन ने दूल्हे से कहा – “आप थक गए होंगे, सो जाइए।” दूल्हा बिना किसी शक के सो गया, लेकिन अगली सुबह आंख खुली तो उसकी दुनिया ही उजड़ चुकी थी।

सुबह कमरे से गायब मिली दुल्हन, दूल्हे के उड़े होश

सुबह जैसे ही दूल्हे की नींद खुली, उसने देखा कि दुल्हन कमरे से गायब है। उसके होश उड़ गए। घरवालों ने जब कमरे की तलाशी ली तो पता चला कि दुल्हन करीब दो लाख रुपये नकद और गहने लेकर चुपचाप फरार हो गई है। परिवार वालों ने आसपास खूब तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। न ही दुल्हन का कोई पता चला, न ही उसे लाने वाले एजेंट का।

लोकलाज के चलते पुलिस को नहीं दी पहले सूचना

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना 24 जून की तड़के की है, यानी शादी के अगले ही दिन। लोकलाज के चलते परिजनों ने पहले तो पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन अब हालात बिगड़ने के बाद पुलिस की मदद ली जा रही है और दुल्हन के साथ-साथ उस एजेंट की भी तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोग बता रहे “ठगी का जाल”

स्थानीय लोग इस शादी को अब “ठगी का जाल” कह रहे हैं और इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि यह कोई गिरोह हो सकता है, जो फर्जी शादी कराकर लोगों को ठगता है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि जल्दी ही दुल्हन बनी ठगनी पकड़ी जाएगी।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment