संभल जिले में सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार मामला धार्मिक आयोजन मोहर्रम और सावन की कांवड़ यात्रा से जुड़ा है. चंदौसी कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक में उन्होंने साफ निर्देश जारी किए, जिनमें मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों और कांवड़ यात्रा में बजने वाले डीजे पर विशेष नियम लागू किए गए हैं.
मोहर्रम पर ताजिया की ऊंचाई तय, पेड़-बिजली लाइन से छेड़छाड़ नहीं
सीओ चौधरी ने कहा कि इस बार मोहर्रम में ताजिया 10 फिट से अधिक ऊंचा नहीं होना चाहिए. साथ ही न कोई पेड़ काटा जाएगा, न ही बिजली की तारों को हटाया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कांवड़ यात्रा में डीजे की आवाज रहेगी कंट्रोल में
कांवड़ यात्रा को लेकर भी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया कि डीजे की आवाज तय सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. धार्मिक श्रद्धा के नाम पर कानफोड़ू शोर अब बर्दाश्त नहीं होगा. नियमों के मुताबिक ही आयोजनों की अनुमति दी जाएगी.
पुराने आयोजकों को ही अनुमति, नए लोगों पर रोक
सीओ अनुज चौधरी ने एक और अहम फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले वर्षों से ताजिया निकालते आए हैं, वही इस बार भी निकाल सकेंगे. नए लोग या उनके प्रतिनिधि बिना अनुमति ताजिया नहीं निकाल सकेंगे, ताकि परंपरा और शांति बनी रहे.
विवादों के बावजूद प्रशासनिक सख्ती बरकरार
सीओ चौधरी के पहले भी कई बयान विवादों में आ चुके हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में उन्हें जांच के बाद क्लीन चिट मिलती रही है. उनका कहना है कि उनका उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है, न कि किसी राजनीतिक या सामाजिक एजेंडे को बढ़ावा देना.
शांति और सुरक्षा को प्राथमिकता
वीडियो बयान वायरल होने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. एसडीएम डॉ. राजेन्द्र पेंसिया ने भी जनता की समस्याएं सुनीं और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
